आज वैलेंटाइन डे के मौके पर शिवसैनिकों ने प्रेमी-जोड़ों पर शिकंजा कसना सुबह से ही शुरू कर दिया था. इसके बाद सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी जोड़ों को खोजते रहे. लेकिन शाम को काऊबाय रेस्टोरेंट में दाखिल हुए और तोड़फोड़ की. हालांकि उनके उपद्रव के दौरान किसी को कोई रोकने वाला नहीं था.
सीएम योगी ने मथुरा को दिया 411 करोड़ रुपए की सौगात, दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
हंगामे के बाद जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने 10 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिवसैनिक जब रेस्टोरेंट में घुसे तो वहां पर बैठे कुछ कपल उनको देखकर ही जर गये. लेकिन तोड़फोड़ करने पर बाकी और लोग भी दहशत में आ गये.