भोपाल में हबीबगंज थाना क्षेत्र के काऊबॉय रेस्टोरेंट में शिव सैनिकों ने की तोड़फोड़, दस लोगों पर केस दर्ज– News18 Hindi

भोपाल में हबीबगंज थाना क्षेत्र के काऊबॉय रेस्टोरेंट में शिव सैनिकों ने की तोड़फोड़, दस लोगों पर केस दर्ज– News18 Hindi


भोपाल. वैलेंटाइन डे (Valentines Day) की शाम को शिवसैनिकों (Shiv Shainik) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) के हबीबगंज थाना (Habibganj Police Station) अंतर्गत स्थित काऊबाय रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. इसके बाद हबीबगंज पुलिस (Police) ने शिवसेना के 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला (Case) दर्ज किया है. पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 7 पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिस समय शिवसैनिक रेस्टोरेंट में पहुंचे उस समय कई परिवार के लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे.

आज वैलेंटाइन डे के मौके पर शिवसैनिकों ने प्रेमी-जोड़ों पर शिकंजा कसना सुबह से ही शुरू कर दिया था. इसके बाद सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी जोड़ों को खोजते रहे. लेकिन शाम को काऊबाय रेस्टोरेंट में दाखिल हुए और तोड़फोड़ की. हालांकि उनके उपद्रव के दौरान किसी को कोई रोकने वाला नहीं था.

सीएम योगी ने मथुरा को दिया 411 करोड़ रुपए की सौगात, दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

हंगामे के बाद जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने 10 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिवसैनिक जब रेस्टोरेंट में घुसे तो वहां पर बैठे कुछ कपल उनको देखकर ही जर गये. लेकिन तोड़फोड़ करने पर बाकी और लोग भी दहशत में आ गये.





Source link