मारुति सुजुकी Swift का Vxi वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास– News18 Hindi

मारुति सुजुकी Swift का Vxi वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी सबसे पांप्युलर कार स्विफ्ट के अपडेट वर्जन Vxi को लॉन्च करने की योजना बना रही है. आपको बता दे मारुति ने स्विफ्ट को सबसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया था. जिसके बाद से मारुति ने इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए है. लेकिन इस बार मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एकदम अपडेट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. आइए जानते है नई मारुति स्विफ्ट में आपको क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे.

नई मारुति स्विफ्ट के अपडेट फीचर्स- मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट में आपको नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके साथ ही इस कार में आपको अपडेट फेस, नए अलॉय, बल्कि एक रिफ्रेश केबिन भी होगा, वहीं एक नया फीचर सामने आया है और वह है Vxi मिड-स्पेक ट्रिम के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम. जबकि पहले केवल ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ एक एकल-डीआईएन ऑडियो प्लेयर की पेशकश की गई थी. इन सभी के साथ कंपनी एक टच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देगी.

यह भी पढ़ें: स्मार्ट हेलमेट से बचेगी जिंदगी और पेट्रोल, जानें किस तकनीक पर काम करेगा Helmet

मारुति ने हाल ही में इस नई इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ दोनों डिजायर के साथ-साथ एर्टिगा को भी अपडेट किया है. ऐसे में ये स्वाभाविक है कि इसे स्विफ्ट में भी दिया जाएगा. इसमें आपको स्क्रीन का साइज थोड़ा छोटा मिलेगा जिसपर आप वीडियो नहीं चला पाएंगे लेकिन टच पैनर ठीक पुराने होंडा Jazz की तरह ही होगा. जबकि स्टीयरिंग व्हील एक फ्लैट-बॉटम यूनिट होगा.

यह भी पढ़ें: होंडा CB350 Scrambler 16 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Swift Vxi का इंजन- मारुति सुजुकी 1.2-लीटर ड्यूलजेट मोटर भी जोड़ेगी जो अधिक शक्ति यानी की 88hp के साथ आएगी तो वहीं टॉर्क पुराने वर्जन यानी की 113Nm तरह ही रहेगा. फ्यूल माइलेज की अगर बात करें तो ये 24kmpl से थोड़ी अधिक होनी चाहिए. ऐसे में इन बदलावों के लिए 15,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद आप कर सकते हैं. वर्तमान में, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 5.49 लाख रुपये की बिक्री करती है.





Source link