रफ्तार का कहर, एक की मौत: बाइक से सड़क क्रॉस कर रहा था बुजुर्ग, तेज रफ्तार बाइक सवार तीन लड़कों ने मारी टक्कर, डिवाइडर से टकराकर हुए लहूलुहान, वीडियो वायरल

रफ्तार का कहर, एक की मौत: बाइक से सड़क क्रॉस कर रहा था बुजुर्ग, तेज रफ्तार बाइक सवार तीन लड़कों ने मारी टक्कर, डिवाइडर से टकराकर हुए लहूलुहान, वीडियो वायरल



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Elderly, Three Boys Riding High Speed Bike Were Crossing The Road From The Bike, Collided With The Divider, Bled, Video Viral

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिंगरौली3 मिनट पहले

पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है।

जिले के बैढ़न में बाइक सवार तीन लड़के रफ्तार का शिकार हो गए। यहां बाइक सवार तीन लड़कों ने बुजुर्ग की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों उछलकर डिवाइडर से टकरा गए। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, तब तक तीनों सड़क पर लहूलुहान पड़े थे। बुजुर्ग भी गिरकर घायल हो गया। हादसा शनिवार सुबह विंध्यनगर रोड की है। पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। रिकॉर्डिंग देख लोग हैरान रह गए।

सुबह करीब 10 बजे अविनाश (17) पिता रामपति साकेत, शुभम (16) पिता रामअनुग्रह साकेत और विनोद (18) पिता लक्ष्मण साकेत एक ही बाइक से बाल कटाने बैढ़न आ रहे थे। इसी बीच विंध्य नगर रोड पर दूसरी तरफ से बाइक सवार बुजुर्ग धीरे-धीरे सड़क पार कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग पहले ऑटो को गुजरने के बाद आगे बढ़ जाते हैं। डिवाइडर के पास जैसे ही बुजुर्ग पहुंचते हैं, सामने से तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग तो एक तरफ जा गिरा, वहीं तीनों लड़के बाइक के ऊपर से उछलकर डिवाइडर से टकरा गए। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ नहीं समझ पाया। तीनों लहूलुहान हालत में पड़े थे।

तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अविनाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।



Source link