- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Shiv Sainiks Looking For Lovers In Picnic Spots, Restaurants And Gardens; No One Was Found, The Holi Lit The Western Culture By Raising Slogans
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेलेन्टाइन-डे के विरोध में रैली निकालते शिवसैनिक।
- विभिन्न हिन्दू संगठनों ने रैली निकाल कर वेलेन्टाइन-डे का किया विरोध
वेलेन्टाइन-डे के विरोध में रविवार को शिवसैनिकों ने दिन भर प्रेमी जोड़ों की तलाश की, लेकिन उन्हें एक भी प्रेमी युगल नहीं मिला। कपल की तलाश में शिवसैनिक सुबह से ही बाइकों से रैली के रुप में निकले और दिन भर शहर के पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट व बगीचों में जा-जा कर उनकी तलाश करते नजर आए, लेकिन किसी भी स्थान पर इनके हाथ एक भी प्रेमी जोड़ा नहीं लगा। रविवार को छुट्टी होने से शहर के अधिकांश बाजार व पार्क पहले से ही बंद नजर आए। दोपहर बाद शिवसैनिकों ने पाश्चात्य संस्कृति की होली जलाकर वेलेन्टाइन-डे का विरोध जताते हुए जोरदार नारेबाजी की।

शहर के मुख्य पार्कों में लट्ठ लेकर प्रेमी युगल को तलाशते शिवसैनिक।
शिवसैनिकों ने दोपहर एक बजे मकरोनिया चौराहे से विरोध में रैली की शुरूआत की और हाथों में लट्ठ लेकर प्रेमी युगलों की तलाश की। सबसे पहले पंचवटी रेस्टोरेंट, फिर एमपी-15 प्रिंस होटल, कांची रेस्टोरेंट, यूर्निवर्सिटी कैंपस में युवक-युवतियों को ढूंढा। इसके बाद तहसीली, गोपालगंज, परकोटा, कटरा व भगवानगंज होते हुए शिवसैनिकों ने राधा तिराहे पर रैली का समापन किया। फिर काली चरण चौराहे पर एकत्रित होकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रृद्धांजलि दी और इसके बाद वेलेंटाइन-डे के विरोध में पुतला जलाया। शिवसैनिकों ने पहले ही वेलेन्टाइन-डे के विरोध की तैयारी कर ली थी। इसके लिए उन्होंने 10 फरवरी को लट्ठ पूजन भी एक पार्क में आयोजित किया था। शुक्रवार को शहर के विभिन्न बगीचों में प्रेमी युगल को चेतावनी देते हुए पोस्टर भी चस्पा किए थे। जिनमें लिखा था कि जहां मिलेंगे बाबू-सोना, वहीं तोड़ देंगे उनका कोना-कोना। रविवार को शहर भर में शिवसैनिकों की चार टोलियां घूमती रहीं। इनमें उप-राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी, जिला प्रभारी विकास यादव, हेमराज आलू, रमन तिवारी, अमन ठाकुर, अभय लोधी, धनंजय प्रजापति, हरवंश गिरी गोस्वामी, रवि गुप्ता, मिंटू ठाकुर, अंकित गंधर्व और अजय दुबे सहित अन्य शामिल रहे।