सोशल मीडिया पर मिली धमकी
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. इस बार रामेश्वर शर्मा को धमकी हैदर खान नाम के शख्स ने दी थी. हैदर खान की ओर से सोशल मीडिया में किए गए कमेंट में ‘जस्टिस फॉर रामेश्वर शर्मा’ लिखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें टोपी पहना एक शख्स दूसरे शख्स के खिलाफ चाकू लेकर दौड़ रहा है. इस फोटो ले साथ हैदर खान नाम के शख्स ने लिखा था कि यह फोटो भी वायरल हो रहा है.
रामेश्वर शर्मा की पोस्ट पर हुआ हंगामा
दरअसल रामेश्वर शर्मा की ओर से दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने की मुहिम का एक पोस्ट सोशल मीडिया में किया गया था. इस पर कई जवाबी कमेंट में आए, लेकिन हैदर खान नाम के शख्स ने धमकी भरा कमेंट किया.
टारगेट पर रामेश्वर शर्मा?
ऐसा पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली हो. इससे पहले भी जब उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से भोपाल में फ्रांस की घटना को लेकर प्रदर्शन किये जाने पर बयान दिया था तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. रामेश्वर के बयान पर कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जो हाल विहिप नेता कमलेश तिवारी का हुआ, वही हाल तेरा होगा. धमकी भरे कमेंट करने वाले कुछ प्रोफाइल पाकिस्तानी भी थे, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई थी.