सोशल मीडिया पर मिली धमकी के जवाब में MP के प्रोटेम स्पीकर ने कहा – तुम नमाज पढ़ो, हमें रामायण पढ़ने दो– News18 Hindi

सोशल मीडिया पर मिली धमकी के जवाब में MP के प्रोटेम स्पीकर ने कहा – तुम नमाज पढ़ो, हमें रामायण पढ़ने दो– News18 Hindi


भोपाल. सोशल मीडिया (Social Media) पर धमकी (Threat) मिलने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने धमकी देने वाले को कड़े शब्दों में जवाब दिया है. रामेश्वर शर्मा ने रविवार को कहा कि किसी को तलवार की नोक पर डराना अब नहीं चलेगा. चाहे सिमी के लोग हों या इस्लामिक मूवमेंट के, धमकियों का जवाब दिया जाएगा. धमकियों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई होगी. रामेश्वर शर्मा ने धमकी देने वालों से कहा कि अगर किसी पर हमला होगा तो क्या दूसरा बच पाएगा? उन्होंने कहा कि तुम आराम से नमाज पढ़ो और हमें रामायण पढ़ने दो. रामेश्वर शर्मा की मानें तो वह ऐसी किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर मिली धमकी

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. इस बार रामेश्वर शर्मा को धमकी हैदर खान नाम के शख्स ने दी थी. हैदर खान की ओर से सोशल मीडिया में किए गए कमेंट में ‘जस्टिस फॉर रामेश्वर शर्मा’ लिखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें टोपी पहना एक शख्स दूसरे शख्स के खिलाफ चाकू लेकर दौड़ रहा है. इस फोटो ले साथ हैदर खान नाम के शख्स ने लिखा था कि यह फोटो भी वायरल हो रहा है.

रामेश्वर शर्मा की पोस्ट पर हुआ हंगामा

दरअसल रामेश्वर शर्मा की ओर से दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने की मुहिम का एक पोस्ट सोशल मीडिया में किया गया था. इस पर कई जवाबी कमेंट में आए, लेकिन हैदर खान नाम के शख्स ने धमकी भरा कमेंट किया.

टारगेट पर रामेश्वर शर्मा?

ऐसा पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली हो. इससे पहले भी जब उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से भोपाल में फ्रांस की घटना को लेकर प्रदर्शन किये जाने पर बयान दिया था तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. रामेश्वर के बयान पर कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जो हाल विहिप नेता कमलेश तिवारी का हुआ, वही हाल तेरा होगा. धमकी भरे कमेंट करने वाले कुछ प्रोफाइल पाकिस्तानी भी थे, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई थी.





Source link