Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पंचनामा तैयार करते करते पुलिसकर्मी।
- घटना ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम की है
- पुलिस ने परिजन को समझाकर संभाले हालात
ट्रांसपोर्ट नगर में गार्डर उठाकर रख रहे मजदूर को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने और गार्डर सिर पर गिरने से मजदूर घायल हो गया। घटना शनिवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर की है। उसने देर रात दम तोड़ दिया। मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने रविवार दोपहर बहोड़ापुर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति संभाली। इस दौरान 1 घंटे जाम के हालात रहे।
शहर के गुब्बार फाटक निवासी हरीश व प्रदीप बिजपुरिया व्यापारी हैं। उनका बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लोहे के चेनल (गार्डर) का कारोबार है। दुकान के पास ही गोदाम भी है। दुकान पर इंदर पुत्र बाबू मोंगिया निवासी किशन बाग काम करता था। क्षेत्र के पातीराम व अजय समेत अन्य युवक भी यहां काम करते हैं। शनिवार शाम दुकान मालिक ने इंदर मोंगिया को गोदाम से गार्डर लाने के लिए कहा था।
इंदर ने बोला भी था, अंधेरा हो गया है, वह अगले दिन सुबह आकर काम कर देगा। गोदाम मालिक ने एक नहीं सुनी। जब इंदर गार्डर को लेकर आ रहा था, इसी बीच पीछे से आ रहे टेंपो क्रमांक एमपी 07 आर 5161 के चालक ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से वह गिर गया और गार्डर उनके ऊपर आकर गिरा है, जिससे मजदूर घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
परिजन ने घेरा थाना, लगाया जाम
रविवार दोपहर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन, साथी मजदूर और क्षेत्र के लोगों ने बहोड़ापुर थाना का घेराव कर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि आर्थिक सहायता दी जाए। इसके अलावा, दुकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से काम कराने पर एफआईआर की जाए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। तत्काल आर्थिक सहायता का भरोसा दिया गया, जिसके बाद जाम खुल सका।