70 साल पुराने मंदिर में चोरी: बंजारी माता मंदिर की दानपेटी सहित चांदी का छत्र और मुकुट चुरा ले गए चोर, चैनल गेट पर लपेट दिया था तार

70 साल पुराने मंदिर में चोरी: बंजारी माता मंदिर की दानपेटी सहित चांदी का छत्र और मुकुट चुरा ले गए चोर, चैनल गेट पर लपेट दिया था तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Thieves Who Stole The Silver Umbrella And Crown, Including The Donation Box Of The Banjari Mata Temple, Had The Wire Wrapped At The Channel Gate

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बंजारी माता मंदिर में चोरों ने छत्र और मुकुट चुरा ले गए।

  • गांधीग्राम स्थित प्राचीन बंजारी माता की घटना, देर रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम की नजर पड़ी, तब हुआ खुलासा
  • सीसीटीवी कैमरा बंद होने से रहस्य गहराया, खेत में टूटी मिली दान पेटी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गोसलपुर क्षेत्र स्थित 70 साल पुराने बंजारी माता मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए दो दानपेटी सहित डेढ़ किलो चांदी का छत्र और मुकुट चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर के चैनल गेट पर तार लपेट िदया था। दान पेटी खेत में टूटा मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस पेट्रोलिंग टीम की पड़ी नजर
जानकारी के अनुसार टीआई संजय भलावी की रात्रि गस्त थी। वे शनिवार रात करीब 2.30 बजे बंजारी माता मंदिर की तरफ देखा तो चैनल गेट खुला हुआ था। टीआई ने पुजारी को आवाज देकर उठाया। चैनल गेट में तार लिपटा हुआ था। ताकि जागने पर पुजारी भी उन्हें पकड़ न सके। पुलिस ने गेट पर लगा तार हटाया।
बाजू वाले कमरे में सो रहे थे पुजारी
मंदिर के पुजारी हरिप्रसाद ने जब मंदिर के अंदर गए तो सन्न रह गए। चैनल गेट व बंजारी माता प्रतिमा स्थल का ताला टूटा था। अंदर रखी दो दानपेटियां सहित चांदी का लगभग डेढ़ किलो का छत्र, 250 ग्राम का मुकुट गायब थे। पुजारी के मुताबिक वह रात में लगभग 11 बजे खाना खाकर बाजू वाले कमरे में सोने चला गया था। मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। इसकी वजह से चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा।
सीसीटीवी कैमरे बंद मिले
रविवार को स्थानीय ग्रामीणों को मंदिर में चोरी की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास सर्चिंग की तो सुबह बंजारी माता मंदिर के पीछे खेत में दान पेटी टूटी मिली। चढ़ावे की रकम गायब थे। मंदिर के पुजारी व मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह गौर, जय कुमार तिवारी ने चोरी का मामला दर्ज कराया है।



Source link