केविन पीटरसन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्विटर पर टीम इंडिया को बहादुर बताया लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने चेन्नई की पिच पर उसके अच्छे प्रदर्शन की वजह टॉस जीतना बताया. पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘भारत जब सीरीज में पिछड़ा हुआ तो इस तरह की पिच बनाना बहादुरी का काम है. अगर भारत टॉस हार जाता तो वो सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाते. काफी बहादुर. अच्छा टॉस जीता विराट कोहली.’
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर टीम इंडिया पर तंज कसा
IND vs ENG: अश्विन को लेफ्टी पसंद हैं: 200 बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले गेंदबाज
केविन पीटरसन भूले इंग्लैंड को कैसे मिली जीत?
भले ही दूसरे टेस्ट में भारत को टॉस जीतना का फायदा मिल रहा हो लेकिन शायद पीटरसन ये बात भूल गए कि उनकी टीम को भी पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतने का फायदा मिला था. पहले टेस्ट में चेन्नई की पिच पहले दो दिनों तक बिलकुल पाटा थी जिसका इंग्लैंड ने पूरा फायदा उठाया था. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को भी टॉस जीतने का फायदा मिल रहा है. वैसे इंग्लैंड ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी भी की है क्योंकि टीम इंडिया इस पिच पर तीसरी पारी खेल रही है और उसने खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 54 रन बना लिये हैं. ऐसे में साफ है कि इस पिच पर अगर सही तकनीक से बल्लेबाजी की जाए तो यहां रन बनाने मुमकिन हैं.