Ind vs Eng 2nd Test, Day 2 Live Score: दूसरे दिन ऋषभ पंत- अक्षर पटेल से बड़ी पारी की उम्मीद– News18 Hindi

Ind vs Eng 2nd Test, Day 2 Live Score: दूसरे दिन ऋषभ पंत- अक्षर पटेल से बड़ी पारी की उम्मीद– News18 Hindi


पहला टेस्ट 227 रन से हारने के बाद भारत की शुरूआत यहां भी अच्छी नहीं रही. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने नौवीं गेंद पर ही विकेट गंवा दिया जब स्टोन ने शुभमन गिल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. लेकिन रोहित ने पारी के सूत्रधार की भूमिका बखूबी निभाई. रोहित ने मोईन अली और जैक लीच की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर जो फुटवर्क दिखाया, उसे दर्शक लंबे समय तक नहीं भूल सकेंगे. उसने पहले सत्र में आक्रामक खेलते हुए 78 गेंद में 80 रन बनाये लेकिन बाद में संभलकर खेला. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को छक्के भी जड़े. पहले दो सत्र में तीन ही विकेट ले सकी इंग्लैंड टीम ने आखिरी सत्र में तीन विकेट चटकाकर वापसी की. जैक लीच ने रोहित को मोईन अली के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया. इसके बाद रहाणे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 67 रन बनाकर अली का शिकार हुए. उन्होंने 149 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके लगाये. आर अश्विन को जो रूट ने ओली पोप के हाथों लपकवाया.

 






Source link