India vs England: अक्षर पटेल के पहले टेस्ट विकेट पर वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार मीम, लिखा- उखाड़ फेंका– News18 Hindi

India vs England: अक्षर पटेल के पहले टेस्ट विकेट पर वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार मीम, लिखा- उखाड़ फेंका– News18 Hindi


नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह ही वसीम जाफर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अक्सर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर मजेदार मीम्स और ट्वीट करते हैं, जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं. ऐसा ही एक मीम उन्होंने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिनर अक्षर पटेल के लिया अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया. दरअसल पटेल ने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का अहम विकेट लिया. उनके विकेट लेने के अंदाज पर ही जाफर ने मजेदार मीम शेयर किया, जिसमें पटेल को एक पेड़ जड़ से उखाड़ता हुआ दिखाया गया. इस तस्वीर के साथ उन्होंने #Uprooted नाम से मजेदार कैप्शन भी लिखा.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट का काफी इस्तेमाल किया था. उन्हें इसका फायदा भी मिला और उन्होंने 218 रन की बड़ी पारी खेली. उनकी इसी पारी के बदौलत मेहमान टीम भारत को पहले टेस्ट में 227 रन से हराने में कामयाब रही. रूट दूसरे टेस्ट में भी इसी रणनीति के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन टर्निंग ट्रैक होने की वजह से इस बार उनकी यह रणनीति काम नहीं आई और वे स्वीप खेलने के चक्कर में ही अक्षर का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने.

अक्षर की जिस गेंद पर रूट आउट हुए वो थोड़ी तेज थी. स्वीप करने के चक्कर में गेंद रूट के बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराकर हवा में उठ गई और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश कप्तान का आसान कैच लपक लिया.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: विराट कोहली ने सीटी बजाते हुए दर्शकों से की ये डिमांड; दर्शक झूमे, देखें VIDEO

India vs England: चेन्नई की पिच पर अश्विन का कहर, झटके 5 विकेट, हरभजन सिंह-एंटिनी को छोड़ा पीछे

जाफर पिछले कुछ दिनों से विवादों में भी घिरे हुए हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को चयन में दखल और उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव माहिम वर्मा ने जवाब में कहा था कि जाफर ने धर्म के आधार पर चयन करने की कोशिश की. जाफर ने राज्य क्रिकेट संघ के सचिव के इन आरोपों को बेतुका बताया था. उन्होंने कहा था कि टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के वर्मा के आरोपों से उन्हें तकलीफ पहुंची.





Source link