India vs England: भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमटी, ऋषभ पंत ने बनाए नाबाद 58 रन, बना ये खास रिकॉर्ड– News18 Hindi

India vs England: भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमटी, ऋषभ पंत ने बनाए नाबाद 58 रन, बना ये खास रिकॉर्ड– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी 329 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर रोहित शर्मा ने 161, अजिंक्य रहाणे ने 67 और ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट झटके. उनके अलावा ओली स्टोन ने तीन, जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक विकेट चटकाया.

दूसरे दिन सिर्फ 29 रन बना पाई टीम इंडिया

दूसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिन के दूसरे ओवर में ही मोईन अली ने कल के नाबाद बल्लेबाज अक्षर पटेल को चलता किया. पटेल क्रीज से आगे निकलकर खेलने के चक्कर में स्टंप हो गए. उनके बाद उतरे इशांत शर्मा सिर्फ दूसरे ही गेंद पर आउट हो गए. अली की फुलटॉस गेंद को हवा में उड़ाने के चक्कर में वह आसान सा कैच दे बैठे. इस बीच ऋषभ पंत ने एक छोर संभाले रखा. पंत ने आक्रामक अंदाज में 65 गेंदों में सात चौके और दो  छक्कों की मदद से अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया.

हालांकि पंत को दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला. कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हुए जबकि सिराज पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. पंत ने 77 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए. लगातार चौथे मैच में पंत ने अर्धशतक जमाया है.

भारत ने बनाया खास रिकॉर्ड

पहली पारी में भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में बगैर किसी अतिरिक्त रन सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

बगैर कोई अतिरिक्त रन सबसे बड़ा टोटल:

329 भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21

328 पाकिस्तान बनाम भारत, लाहौर 1954/55

252 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन 1930/31

247 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 1960





Source link