जानकारी के मुताबिक, अब उनकी हालत स्थिर है और खराब हुई आंख से कुछ-कुछ दिखाई भी देने लगा है. डॉक्टर्स का कहना है, यह परेशानी BP की वजह से हो सकती है. इम्तियाज की अलग-अलग दस जांचें कराई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी बिगड़ी हालत की असली वजह सामने आएगी.
अस्पताल प्रबंधन पर लगा ये आरोप
इम्तियाज के बेटे अज़ीम का कहना है कि पिता को पहले कोई बीमारी नहीं थी. उसने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जांचें बाहर कराई जा रही हैं. इन जांचों पर अब तक 15 हजार खर्च हो चुके हैं. हालांकि जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है इम्तियाज को बीपी और शुगर की शिकायत थी.
बीपी ज्यादा होने पर होती है कम दिखने की शिकायत
मामले को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि बीपी ज्यादा बढ़ जाने से कम दिखने की समस्या आती है. उन्हें एमवाय हॉस्पिटल भेजा है. वहां हुई जांचों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.