सिंधिया ने कहा- आज आदरणीय स्वर्गवासी प्रेम सुंदर जी की स्मृति में ये क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. और, आज वे दोनों जहां भी हों एक गर्व के दृष्टिकोण से अपने पोतों को स्वर्ग से देख रहे होंगे और आशीर्वाद प्रदान कर रहे होंगे कि जनसेवा के पथ पर चलकर मार्ग प्रशस्त करना और क्षेत्र का झंडा बुलंद रखना ये इस परिवार का सदैव संकल्प रहा है.
मशहूर क्रिकेटर सबाकरीम भी हुए शामिल
सिंधिया के साथ पूर्व क्रिकेटर सबाकरीम भी थे. उनकी तारीफ में सिंधिया ने कहा कि सबाकरीम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 15 साल में डेब्यू किया. इनका औसत 56 रनों का है. उन्होंने कहा कि नसरुल्लागंज को ऐसा तैयार करेंगे कि यहां से IPL के लिए खिलाड़ी निकलें. गौरतलब है कि राजनीति के पंडितों का मानना है कि कार्तिकेय चौहान इस क्रिकेट टूर्नामेंट के बहाने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगे.
180 ग्राम पंचायतों की टीमों का टूर्नामेंट करा चुके कार्तिकेय
कार्तिकेय इससे पहले विधानसभा की 180 ग्राम पंचायतों की टीमों का टूर्नामेंट करा चुके हैं, जिसे प्रेम सुंदर मेमोरियल नाम दिया गया था. इसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की 16 टीमें बनाई गई हैं, जो PSL में खेलेंगी. सभी 180 पंचायतों की टीमों को क्रिकेट की किट वितरित करने की तैयारी हो चुकी है. उद्घाटन मैच के दौरान प्रतीकात्मक तौर पर क्रिकेट किट अतिथियों के हाथों दी जाएगी.