Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पानी का प्रेशर कम हाेने की भी शिकायतें।
- अमृत पेयजल याेजना की सप्लाई में दिक्कत, बार-बार फूट रही पाइपलाइन
अमृत पेयजल याेजना के तहत हर्णे काॅलाेनी में पाइप लाइन फूटने के कारण सप्लाई अनियमित हाे गई। काॅलोनी वासियों ने बताया कि पिछले 4 दिनाें से नर्मदा पेयजल की सप्लाई नहीं हाे रही है। इसके कारण लाेगाें काे पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कालिका नगर में कई जगह पाइपलाइन फूटी हाेने से पिछले चार दिनाें से पेयजल की सप्लाई में बाधा आ रहा है। लाेगाें ने बताया कि हर्णे काॅलाेनी पानी टंकी से शुरुआत से ही निरंतर पेयजल की सप्लाई कभी नहीं हुई है। साथ ही प्रेशर कम हाेने की शिकायतें भी आ रही हैं।
इधर, भीलपुरा और ट्रेंचिंग ग्राउंड में नर्मदा जल सप्लाई नहीं
निर्माण कंपनी का दावा था कि जनवरी माह में भीलपुरा और ट्रेचिंग ग्रांउड पानी की टंकियाें से नर्मदा पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। दाेनाें ही पानी की टंकियाें की टेस्टिंग का काम दिसंबर में ही पूरा करा लिया गया था। जनवरी माह में भी दाेनाें ही पानी टंकियाें से नर्मदा पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं हाे सकी है। दाेनाें टंकियाें से करीब तीन हजार से अधिक घराें तक नर्मदा जल की सप्लाई हाेना है।
पर्याप्त पानी पहुंचेगा तभी निरंतर सप्लाई संभव: अमृत नर्मदा पेयजल याेजना का काम करा रही ह्ाूम पाइप कंपनी के इंजीनियर भूपेश ढाेडके ने बताया कि भीलपुरा और ट्रेंचिंग ग्राउंड पानी की टंकियाें की टेस्टिंग पूरी करा ली गई है। दाेनाें ही पानी टंकियाें काे भरकर टेस्ट किया जा चुका है। लेकिन फिल्टर प्लांट से पर्याप्त नर्मदा जल की सप्लाई के बाद ही निरंतर पेयजल की सप्लाई की जा सकेगी।