इंदिरा सागर पावर स्टेशन: एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक ने चल रहे निर्माण कार्यों को देखा

इंदिरा सागर पावर स्टेशन: एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक ने चल रहे निर्माण कार्यों को देखा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक हरीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर नर्मदा नगर पहुंचे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक कुमार का परियोजना प्रमुख अशोक कुमार सिंह सहित विभागाध्यक्षों ने स्वागत किया। प्रबंध निदेशक द्वारा इंदिरा सागर पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना में जारी विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रबंध निदेशक द्वारा परियोजना के एनएचडीसी आफिसर्स एसोसिएशन एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने इंदिरा सागर पावर स्टेशन के बांध, पावर हाउस, परियोजना में चल रहें विभिन्न निर्माण कार्य एवं हाई लेवल ब्रिज से संबंधित सिविल कार्यों का निरीक्षण किया।

प्रबंध निदेशक ने बांध की सुरक्षा के को देखते हुए स्पीड बोट के माध्यम से परियोजना के जलाशय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सीएसआर योजना के अंतर्गत परियोजना प्रमुख अशोक कुमार सिंह, डीके द्विवेदी, महाप्रबंधक (ओएण्डएम), जयप्रकाश, महाप्रबंधक (सिविल) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनासा के लिए हॉस्पिटल बेड, स्ट्रेचर ट्राली, इंस्ट्रूमेंट ट्राली, कम्प्यूटर, इन्वर्टर, वाटर प्यूरिफायर, वाटर कूलर एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई।



Source link