- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Farmer Leader Rahul Raj Will Worship At The Shiva Temple Today For The Goodwill Of The Agriculture Minister
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसान नेता राहुल राज कृषि मंत्री कमल पटेल की सदबुद्ध के लिए रखा उपवास, शिव मंदिर में करेंगे पूजा
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सक्रिय सदस्य राहुल राज सोमवार को मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की सद्बुद्धि के लिए उपवास और चूनाभट्टी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। राहुल राज ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों को दलाल, देशद्रोही बताया था। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों को सदबुद्धि और आंदोलन करने वापस लेने के उपवास का ढोंग किया था। हम उनकी सदबुद्धि के लिए सोमवार को शिव मंदिर में प्रार्थना और पूजा करेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद से राहुल राज ने हाल ही में इस्तीफा दिया। राहुल राज ने किसान आंदोलन से पीछे हटने के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के फैसले पर नाराजगी जताई थी।
18 को विदिशा में रोकेंगे रेल
संयुक्त किसान मोर्चा ने देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रेन रोको अभियान का आह्वान किया है। इस पर राहुल राज ने कहा था कि पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। वह विदिशा में रेल रोको अभियान में शामिल होंगे।