थोर्प ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दूसरे दिन इस पिच पर खेलना हमारे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण था. उनका स्पिन आक्रमण बहुत ही बेहतरीन है और साथ ही ये उनके घरेलू हालात हैं. और टॉस जीतना भी उनके लिये बहुत अच्छा रहा. ‘ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक की पिच की आलोचना की थी लेकिन रविवार को वार्न ने उन्हें इस बात के लिये लताड़ा.
तकनीक पर भरोसा करना जरूरी-थोर्प
मैच में अभी तक तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना हो रही है और रविवार को रोहित शर्मा के आउट होने का मुद्दा भी रहा जिसमें मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट किया था और रिव्यू के बाद उन्हें नाट आउट दिया गया. हालांकि थोर्प ने इस पर सीधा जवाब दिया और कहा, ‘हमें फैसले को स्वीकार करना होगा. ‘ उन्होंने कहा, ‘हमें तकनीक पर भरोसा करना होगा. मैं बस इतना ही कह सकता हूं. ‘
PAK VS SA: पाकिस्तान 100 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम, साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज
बेन फोक्स के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया
बता दें इंग्लैंड की टीम का कोई बल्लेबाज चेन्नई की पिच पर नहीं टिक सका. इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में पहली पारी में 134 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाये. पहले मैच में 218 रन ठोकने वाले जो रूट भी नाकाम रहे. बेन स्टोक्स भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पहली पारी में भारत को 195 रनों की बढ़त मिली.भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट लिये. अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला.