छतरपुर में जहरीली शराब से 4 मौतों का मामला: सदमे में हरपालपुर टीआई को आया अटैक; मृतकों के परिजन को 2-2 लाख की सहायता; कमलनाथ ने बोला सरकार पर हमला

छतरपुर में जहरीली शराब से 4 मौतों का मामला: सदमे में हरपालपुर टीआई को आया अटैक; मृतकों के परिजन को 2-2 लाख की सहायता; कमलनाथ ने बोला सरकार पर हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shocked In Harpalpur Police Station TI; Assistance Of 2 2 Lakh To The Family Of The Deceased; Kamal Nath Attacked The Government

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुंचे।

  • पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को शवों का अंतिम संस्कार किया गया
  • एक घर से दो अर्थियों निकलने पर गांव में पसरा मातम

थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत के बाद गांव सोमवार को गांव में मातम पसरा रहा। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद सदमे के कारण हरपालपुर थाने के टीआई मोहम्मद याकूब को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। वहीं, मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ​​​​​​मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर हमला बोला है।

मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से 4 की मौत:छतरपुर में पिता-पुत्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, दो की इलाज के दौरान मौत

​परेथा गांव में 12 फरवरी को उत्तरप्रदेश के महोबा से लाई गई जहरीली शराब पीने से हरगोविंद, उसके पिता शीतल अहिरवार की मौत हो गई थी। वहीं हरगोविंद के बड़े भाई जयराम, पड़ोसी तुलसीदास अहिरवार और लल्लूराम बरार की भी हालत बगड़ी। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार शाम तुलसीदास और लल्लूराम ने दम तोड़ दिया था, जबकि गंभीर हालत में जयराम को ग्वालियर रैफर किया गया है। सोमवार दोपहर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल के बीच लल्लू राम व तुलसीदास के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- शिवराजजी शराब माफिया कब तक जान लेते रहेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उज्जैन, मुरैना में शराब से मृत्यु के बाद अब छतरपुर में 4 लोगों की शराब से मौत दुखद है। शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक लोगों की जान लेते रहेंगे। यह माफिया कब गड़ेंगे, कब लटकेंगे। हमने 15 माह की सरकार में प्रदेश को माफिया मुक्त, भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस काम किया था, लेकिन आपकी सरकार में प्रदेश वापस माफिया युक्त बनता रहा रहा है।

मृतकों के परिजन को सहायता
सोमवार को प्रशासन की ओर से जनपद सीईओ अंजना नागर ने गांव पहुंच कर मृतक हरगोविंद के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता दी। वहीं, हरगोविंद की 2 बेटियों को 18 वर्ष तक की उम्र तक के लिए एक-एक लाख रुपए एफडी खाते में डालने की घोषणा की। इसके अलावा मृतक तुलसीदास अहिरवार, शीतल अहिरवार और लल्लूराम बरार के परिजन को 25-25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की। सोमवार को जिले से आबकारी विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने जगह जगह पड़ी शराब की खाली बोतलें बटोरीं और उन्हें लेकर कार्रवाई की खाना पूर्ति कर लौट गई।

कैटरीना और माधुरी ब्रांड की शराब पसंद
गांव में बड़े पैमाने पर यूपी से अवैध शराब लाकर बेची जा रही है। यहां कैटरीना, माधुरी, धूम, यूपी की ब्लू फायर और दिल से ब्रांड की शराब की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। गांव में जगह-जगह अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। वहीं, यूपी से बड़े पैमाने पर आई जहरीली शराब लोगों की सांसें छीन रही है।

आबकारी व पुलिस विभाग पर उठ रहे सवाल
परेथा गांव यूपी से सटा है। यूपी से बड़े पैमाने पर अवैध शराब आ रही है। गांव में भी कई लोग इसका अवैध विक्रय करते हैं। इसके अलावा एक किलोमीटर दूर इमलिया और सरसेड़ सेत कई गांवों में बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही है। इसकी शिकायतें मिलने के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही।

छावनी में बदला गांव
घटना के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है। सोमवार को एसपी सचिन शर्मा, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों से चर्चा की। वहीं, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ भी गांव में तैनात रहे। इसके अलावा हरपालपुर, सिविल लाइन, कोतवाली छतरपुर, नौगांव, गढ़ी मलहरा और महाराजपुर थानों का पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।

जादू टोना की दहशत में अहिरवार परिवार
पहले हरगोविंद की मौत, फिर पिता शीतल की मौत और भाई जयराम की हालत बिगड़ने पर परिवार की महिलाएं जादू टोना मानकर दहशत में हैं। हरगोविंद के परिजन घर के अंदर जाने से डर रहे हैं। हालांकि कलेक्टर और एसपी ने उन्हें समझाइश देते हुए अंधविश्वास में नहीं पड़ने की बात कही।



Source link