टीम इंडिया के मुरीद हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, बताया कैसे नंबर वन बनी भारतीय टीम– News18 Hindi

टीम इंडिया के मुरीद हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, बताया कैसे नंबर वन बनी भारतीय टीम– News18 Hindi


नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान का मानना है कि भारत अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही दुनिया की एक शीर्ष टीम बन रहा है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही एक अच्छी टीम थी लेकिन क्रिकेट सरंचना में सुधार नहीं करने के कारण विश्व में दबदबे वाली टीम नहीं बन सकी. इमरान ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘आज भारत को देखिये, वे दुनिया में शीर्ष टीम बन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की शीर्ष टीम बनेगी. ’’पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास खेल के लिये ज्यादा समय नहीं है.

पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीती

पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंद रहते चार विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पाकिस्तान ने शनिवार को दूसरे टी20 में छह विकेट से जीत हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डेविड मिलर की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 164 रन बनाये. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: रोहित शर्मा सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे, इस मामले में दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर

चेन्नई की पिच देखकर ‘घबरा’ गए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्प, कह दी बड़ी बात

उसके लिये मोहम्मद रिजवान ने 42 और कप्तान बाबर आजम ने 44 रन बनाये. अंत में मोहम्मद नवाज ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 18 रन और हसन अली ने सात गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 20 रन बनाये. मोहम्मद नवाज को मैन आफ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये. इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी.





Source link