ठगी का नया तरीका ‘गुप्तदान’?: सोने के कड़े छीनने वाले ने वृद्धा से कहा था – गुप्त दान करना है, 2 KM में रोड पर पुलिस को नहीं मिले कैमरे, जो मिले उसके सामने आ गए निगम के लगाए पेड़

ठगी का नया तरीका ‘गुप्तदान’?: सोने के कड़े छीनने वाले ने वृद्धा से कहा था – गुप्त दान करना है, 2 KM में रोड पर पुलिस को नहीं मिले कैमरे, जो मिले उसके सामने आ गए निगम के लगाए पेड़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Hard Man Of Gold Had Told The Old Lady To Make A Secret Donation, The Police Did Not Get The Cameras On The Road In 2 KM, The Corporation Planted Trees Which Came In Front Of Them

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वारदात कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय राष्ट्रपति कौशल के साथ हुई। सीसीटीवी में आरोपी नजर आया है।

राजेंद्र नगर रेती मंडी रोड पर स्थित कृष्णा नगर में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा के साथ एक बदमाश ने सनसनीखेज तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। खुद को पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी बताने वाले एक बदमाश वृद्धा को 200 रुपए गुप्त दान करने का झांसा देकर मंदिर में ले गया। फिर यहां उसने उनके सोने के कड़े छीन लिए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। हालांकि सर्चिंग के लिए जब पुलिस टीम लगी वाले इलाके में निकली तो दो से ढाई किमी तक उन्हें मेन रोड पर कैमरे ही नहीं मिली। सर्विस रोड पर जरूर कैमरे लगे हुए थे, लेकिन निगम द्वारा लगाए पेड़ों ने ठग को कैमरे से छिपा लिया। पुलिस का कहना है कि पेड़ों के कारण उन्हें बदमाश की सही जानकारी मिलने में परेशानी आई है।

यह है मामला
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय राष्ट्रपति पति ग्यारसीलाल कौशल के साथ हुई है। वृद्धा ने बताया कि वे दोपहर 2 बजे घर के बाहर बैठकर मेथी तोड़ रही थी। संडे होने के कारण थोड़ा सन्नाटा था। तभी एक बाइक सवार उनके पास आया। उसने सिर पर टोपी लगाई थी और रुमाल से चेहरा ढांक रखा था। वह वृद्धा के पास आया। बोला कि मैं पीडब्ल्यूडी से आया हूं। मैंने आपके घर के पास से मंदिर के बारे में बहुत कुछ सुना है। आपके यहां हर साल बहुत अच्छा भंडारा होता है। यहां बहुत बढ़िया मंदिर है। इसलिए मैं यहां पर गुप्त दान करना चाहता हूं। वृद्धा बोली की ठीक है। आप जाकर गुप्त दान कर दो। इस पर बदमाश बोला कि नहीं आप साथ चलो। मैं आपके हाथ से गुप्त दान करवाना चाहता हूं।

वृद्धा उसकी बातों में आ गई। वे बदमाश के पीछे-पीछे मंदिर तक चली गई। यहां बदमाश ने जेब से 200 रुपए निकाले। फिर वृद्धा को बोला कि आप इसे चढ़ा दो। वृद्धा बोली मैं नहीं चढ़ाऊंगी। आप चढ़ाओ। इस पर बदमाश ने नोट हाथ में लिया और चुनरी के नीचे रखने का नाटक किया। मंदिर में वृद्धा हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। तभी बदमाश ने मौका देखा। उन्हें झपट्टा मारा और हाथ से कंगन खींच लिए। फिर वृद्धा को धक्का दे दिया। वे खड़ी होकर चिल्लाई तब तक बदमाश ने बाइक उठाई और भागा। वृद्धा की आवाज सुनकर दो-तीन युवक बाहर आए। उन्होंने बदमाश की चाणक्यपुरी चौराहे तक तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। फिर परिजन ने थाने पहुंचकर शिकायत की। सूचना पर द्वारकापुरी पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल के पास से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी का हुलिया पुलिस को मिला है। अब उसी के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।

मेन रोड पर कैमरे नहीं, जहां हैं, वहां पर निगम के पेड़ों ने ठग को कैद नहीं होने दिया
मामले में द्वारिकापुरी टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि ठग की तलाश में एक टीम ने घटना स्थल वाले इलाके से लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशने की कोशिश की। यहां जब टीम फूटी कोठी से लेकर गोपुर चौराहा, रेती मंडी कैट रोड तक घूमी तो उसे मेन रोड पर कैमरे नजर नहीं आए। फूटी कोठी के बाद सीधे करीब दो से ढाई किलोमीटर दूर चोइथराम के आगे स्थित शराब दुकान के पास एक कैमरा लगा मिला है। इसके अलावा सड़क पर जो कैमरे लगे थे, वे सर्विस रोड पर लगे हुए हैं। यहां पर निगम द्वारा रास्तों में पेड़ लगा दिए गए हैं। ऐसे में जब यहां के कैमरे सर्च किए गए तो बदमाश इसलिए नजर नहीं आया, क्योंकि वह पेड़ों की ओट में छिप गया होगा। ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ था, जहां भी गुप्त दान के नाम पर ठगी हुई थी। वहां भी सीसीटीवी की क्वाॅलिटी खराब होने से बदमाश पहचान में नहीं आ पाया था।



Source link