Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अखिल भारतीय नार्मदीय महासभा हरसूद/छनेरा इकाई के चुनाव रविवार को स्थानीय धर्मशाला में पर्यवेक्षक सुभाष केशोरे, योगेश कोटवाले की मौजूदगी में हुए। इसमें मनोज पाराशर अध्यक्ष, मधुसूदन शर्मा, दीपक शर्मा, अभिषेक पगारे, किरण भारद्वाज उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव आशीष साकल्ले कोषाध्यक्ष मनोज गुहा सहसचिव, अनिल पगारे, चंद्रकांत उपाध्याय, पंकज शर्मा और संध्या खले निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य कमलकांत भारद्वाज, अनिल बिल्लोरे, शैलेष पाराशर, रवि पाराशर, अजय मार्कंडेय, उमाशंकर पाराशर, कमलेश पाराशर, सुषमा बिल्लोरे, अरूण डोंगरे, आदर्श डोंगरे को मनोनीत किया गया।