पाक प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया की तारीफ: इमरान बोले- भारतीय क्रिकेट में जमीनी स्तर पर सुधार हुआ, तभी टीम विदेशों में जीत रही

पाक प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया की तारीफ: इमरान बोले- भारतीय क्रिकेट में जमीनी स्तर पर सुधार हुआ, तभी टीम विदेशों में जीत रही


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Prime Minister Imran Khan Said Team India Winning In Overseas Becoming A Top Team Due To Improvement In Basic Cricket Structure

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कराची35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एकसाथ। कपिल देव (बाएं) की कप्तानी में भारत ने 1983 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, इमरान खान (दाएं) की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में जमीनी स्तर पर काफी सुधार हुआ है। इसलिए टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा कर रही है और विदेशी जमीन पर जीत रही है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा टैलेंट होने के बावजूद हम विदेशों में जाकर जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में समय लगता है और मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान टीम भी विदेशों में जाकर जीतने में कामयाब जरूर होगी।

काम की वजह से क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे पा रहे इमरान
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट के ढांचे में सुधार किए जा रहे हैं। 2 से 3 साल में इसका रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान प्रधानमंत्री अपने देश में क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक भी हैं। वे ही PCB के चेयरमैन को नियुक्त कर सकते हैं। इमरान ने कहा कि वे अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से मैंने कोई मैच तक नहीं देखा, लेकिन जल्द ही हमारे देश में भी क्रिकेट की स्थिति में सुधार होगा।

पिछले 2 साल में इमरान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बदलाव किए
​​​​​​​इमरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने 1992 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने क्रिकेट के लिए पहल की थी। इमरान ने पूर्व ICC प्रेसिडेंट एहसान मनी को PCB का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी काफी बदलाव किए थे। पिछले 2 साल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए पाकिस्तान में 6 प्रांतीय टीमें बनाई गईं। साथ ही 16 स्थानीय और डिपार्टमेंटल टीमें भी बनाई गईं।

इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता था वर्ल्ड कप
इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने क्रिकेट करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे खेले। 88 टेस्ट में उन्होंने 37.69 की औसत से 3807 रन और 175 वनडे में 33.41 की औसत से 3709 रन बनाए थे। इसके अलावा इमरान ने टेस्ट में 362 विकेट और वनडे में 182 विकेट भी झटके हैं। वे दुनिया के ऑलटाइम ग्रेट ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं।



Source link