फॉक्सवैगन ने Polo और Vento के टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किए, जानिए कीमत और फीचर्स– News18 Hindi

फॉक्सवैगन ने Polo और Vento के टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किए, जानिए कीमत और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. फॉक्सवैगन ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार पोलो और वेंटो के टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किए है. फॉक्सवैगन के अनुसार नई TSI टर्बो पोलो की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये है. वहीं TSI टर्बो वेंटो की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 69 हजार रुपये है. आपको बता दे फॉक्सवैगन ने इन दोनों ही कारों की बुकिंग डीलर और ऑनलाइन वेबसाइट पर शुरू कर दी है.

TSI पोलो और वेंटो के फीचर्स- फॉक्सवैगन ने नई पोलो को सात रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं कंपनी ने नई वेंटो को 6 रंग में बाजार में उतारा है. इसके साथ ही फॉक्सवैगन ने इस कार को बेहतरीन लुक देने के लिए स्पोर्टी सीट कवर दिए है जो ब्लैक स्पॉइलर और ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर रंग में है.

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग के दौरान ऐसे यूज न करें Google map, देना पड़ सकता है 5 हजार रुपये का जुर्माना

TSI टर्बो पोलो और वेंटो का इंजन- नई टर्बो एडिशन कारों में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन (टीएसआई) द्वारा संचालित इंजन दिया है. जो 110 ps की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसके साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है.

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, 5.45 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें सबकुछ

फॉक्सवैगन टिगुआन जल्द होगी लॉन्च – कंपनी ने हाल ही में दिवाली बिक्री से पहले टिगुआन को लॉन्च करने की अपनी योजना बनाई है. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है. वहीं फॉक्सवैगन टिगुआन का मुकाबला एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर, जैसी कारों से होगा.





Source link