- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Domestic Gas Cylinder Prices Increased By Rs 175 In 6 Months; Now Cylinder Will Be Available For Rs 853
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिलेंडर पर 50 रुपए की वृद्धि आज से लागू होगी। (प्रतीकात्मक फोटो)
- फिर से 50 रुपए की वृद्धि हुई
तेल कंपनियां अब पेट्रोल की तरह गैस सिलेंंडर के दाम भी महीने में दो बार तय करने की प्लानिंग कर रही हैं। दिसंबर और फरवरी में दो-दो बार की वृद्धि से इसकी पुष्टि होती है। रविवार 14 फरवरी को तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की और वृद्धि कर दी। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए बढ़ाए गए थे। अकेले फरवरी के दो सप्ताह में ही प्रति सिलेंडर 75 रुपए की वृद्धि हुई है।
दूसरी तरफ बात यदि सब्सिडी को लेकर करें तो ग्राहकों के खाते में 14 फरवरी तक पहले की तरह 57.71 रुपए पहुंच रहे थे। एक सिलेंडर पर 50 रुपए की वृद्धि 15 फरवरी से लागू होगी। सोमवार को गैस एजेंसियों की छुट्टी रहती है। इस कारण पुरानी बुकिंग की पर्ची बदलने पर सिलेंडरों की सप्लाई मंगलवार से नए रेट पर की जाएगी।
सिलेंडर के रेट और सब्सिडी

पांच किलो का सिलेंडर भी 18 रुपए हुआ महंगा
पांच किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 298 रुपए है, जो सोमवार से 316 रुपए हो जाएगी। इसमें 18 रुपए की वृद्धि की गई है। गैस एजेंसी संचालक श्यामानंद शुक्ला ने कहा कि व्यावसायिक उपयोग वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत रविवार तक 1701.50 रुपए थी। इसमें 9.50 रुपए की कटौती कर अब नया रेट 1692 रुपए तय किया गया है।