महंगे शौक की चाहत में बने लुटेरे: 16 से 21 की उम्र वाले युवाओं ने बनाई गैंग, मोबाइल लूटते और बाइक चुराते थे; सस्ते में फोन बेचने पर हुआ शक, फुटेज से पकड़े गए

महंगे शौक की चाहत में बने लुटेरे: 16 से 21 की उम्र वाले युवाओं ने बनाई गैंग, मोबाइल लूटते और बाइक चुराते थे; सस्ते में फोन बेचने पर हुआ शक, फुटेज से पकड़े गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Robbers Turned Into Expensive Hobbies, Three FIRs Lodged After Arrests Of Youth, 16 To 18 Gangs, Snatching Mobiles In The City

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल जब्त किए गए।

  • अधारताल की पुलिस ने नाबालिग समेत पांच को पकड़ा, बाइक व एक्टिवा जब्त
  • अधारताल में दो, तो कोतवाली व विजय नगर में एक-एक लूट की वारदात की थी

उम्र 16 से 21 वर्ष की है। भोली सूरत और मासूम से दिखने वाले नाबालिग समेत पांच युवकों के कारनामे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पांचों आरोपी गैंग बनाकर शहर में मोबाइल लूट रहे थे। उनके पास से चार मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक्टिवा भी जब्त किए गए हैं। पांचों आरोपी महंगे शौक पूरा करने और स्टाइलिश दिखने की चाहत में लूट कर रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से पकड़े
अधारताल क्षेत्र में आरोपियों ने 13 फरवरी को इलेक्ट्रीशियन संजय नगर कमेटी हाॅल निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा का मोबाइल छीना था। वीरेंद्र विश्वकर्मा दवा लेकर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर जा रहे थे। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने हनुमानताल निवासी 16 वर्षीय लड़के समेत बड़ा मदार छल्ला निवासी समीर अंसारी (18), मदार छल्ला दुर्गा चौक निवासी मोहम्मद अनीश अंसारी (18), टेढ़ीनीम सिद्धबाबा रोड हनुमानताल निवासी आशीष चौधरी (21) और सिद्धबाबा रोड दिलीप किराना स्टोर हनुमानताल निवासी सुशांत विश्वकर्मा (18) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, स्कूटी व बाइक जब्त किए। आरोपियों ने अधारताल में दो, कोतवाली व विजय नगर में एक-एक लूट की वारदात कबूली हैं।

स्टाइलिश दिखने की चाहत

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ब्रांडेड कपड़े पहनने, महंगे मोबाइल रखने, बाइक पर घूमने और रेस्त्रां में खाना खाने का शौक है। सभी आरोपी निचले दर्जे से ताल्लुक रखते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते थे। इसी कारण लूट करने लग गए।

गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुई तीन FIR
लूटपाट की वारदातों के बाद पुलिस किस तरह टालमटोल करती है, इसकी बानगी भी दिखी। आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद 3 एफआईआर दर्ज की गईं। ये गिरोह दो, तीन व चार के ग्रुप में बाइक, स्कूटी से लूट करते थे। मंशा थी, ऐसा करने पर पुलिस को लगेगा कि अलग-अलग गिरोह लूट कर रहे हैं। आरोपी अपने ही दोस्तों को सस्ते में मोबाइल बेच देते थे। गैंग का सरगना 21 साल का आशीष चौधरी है। चूंकि मोबाइल तुरंत बिक जाता है, इसलिए उन्होंने लूट का इरादा बनाया।

इन थानों में दर्ज हुई एफआईआर

  • अधारताल-अमखेरा तालाब निवासी सचिन बर्मन अमखेरा तालाब के पास 09 फरवरी को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। रात 09 बजे के बाइक सवार तीन युवक उससे बाइक छीन कर फरार हो गए।
  • कोतवाली– आगा चौक निवासी विशाल केवट 12वीं का छात्र है। 11 फरवरी की शाम 7.30 बजे वह बात करते हुए जा रहा था, तभी एक्टिवा सवार चार युवक पहुंचे और मोबाइल छीन ले गए।
  • विजय नगर-नारायण साहू के मकान एसबीआई चौक निवासी आलोक उरमलिया से 11 फरवरी की शाम 7.00 बजे बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीन कर फरार हाे गए।

कलेक्टोरेट गेट के सामने पर्स छीना
रविवार रात कलेक्टोरेट गेट के सामने नया मोहल्ला निवासी महिला का पर्स बदमाशों ने छीन लिया। पुलिस के अनुसार महिला के पर्स में की-पैड मोबाइल और कुछ दस्तावेजों के साथ 300 के लगभग रुपए थे। महिला बिना एफआईआर दर्ज कराए ही चली गई। इससे पहले ओमती क्षेत्र में शुक्रवार की रात तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने शादी समाराेह से लौट रही प्रभा आर्मों से मोबाइल छीना था।



Source link