रविवार को हरियाणा पुलिस ने हिसार के थाना हांसी में आईपीसी की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 {1) (r) और 3(1)(s) के तहत एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 11 जनवरी को अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि बीते वर्ष 2 जून को उन्होंने युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस को एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर युवराज को गिरफ्तार करने की मांग की थी. 8 महीने बाद कोर्ट ने युवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
इस मामले में विवाद होने के बाद युवराज सिंह पहले ही माफी मांग चुके हैं. पिछले साल उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी तरीके के भेदभाव में विश्वास नहीं रखता हूँ. चाहे वो भेदभाव जाति के आधार पर हो, रंग के आधार पर हो, लिंग के आधार पर या मजहब के आधार पर हो. मैं अपना जीवन लोगों की भलाई के लिए जीता आया हूं और आगे भी जीता रहूंगा.’
यह भी पढ़ें:
India vs England: रोहित शर्मा ने बीच मैदान में ऋषभ पंत को जड़ा ‘थप्पड़’, वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी
युवराज सिंह ने भारत को दो टी20 वर्ल्ड खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया है. पूर्व ऑलराउंडर ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाए हैं. युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट झटके.