Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
समीपस्थ पलसोड़ी में खेत की घास में आग लगने पर फायर ब्रिगेड बुलवाने पर आरोपी पिता-पुत्र ने वन रक्षक से मारपीट की। खेत पर काम कर रही महिलाएं बीच-बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। सरपंच ने बीचबचाव कर छुड़वाया। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गालीगलौज की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
वन रक्षक बैंडिक्ट पिता फिलिप एंथोनी ने बताया पलसोड़ी में पौधरोपण क्षेत्र सुरक्षित करने के लिए अग्निपट्टी में उगी घास जलवा रहे थे। आग मोहन पिता माना पारगी के खेत तरफ जाने लगी। खेत की घास नहीं जले इसलिए फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग बुझवा रहे थे तभी मोहन और उसका बेटा ईश्वर आए और आग बुझाने से रोकने पर गालीगलौज करने लगे। रोका तो मोहन ने कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा। ईश्वर ने लकड़ी से मारपीट की। यूनिफार्म के बटन टूट गए और बाएं हाथ और बाएं पैर पर चोट लगी। विवाद को देख खेत में काम कर रही दुबलीबाई पति शंकर निनामा और नानीबाई पति मांगीलाल निनामा आईं तो उनसे भी मारपीट की।