Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
3000 से ज्यादा कलाकारों में से ईशा का चयन हुआ।
पंचवटी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 17 वर्षीय ईशा मालवीय मार्च में टीवी शो उड़ारियां में लीड रोल में नजर आएंगी। दिसंबर में हुए ऑडिशन में 3000 से ज्यादा कलाकारों में से ईशा का चयन हुआ।
उड़ारियां एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की की कहानी है। ईशा इसमें जासमीन बनी हैं, जिसका कैनेडा जाने का सपना है। ईशा के पिता आशीष मालवीय शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उन्होंने बताया ईशा की मां ममता मालवीय उनके साथ हैं, फिलहाल अभी वह चंडीगढ़ में शूटिंग चल रही है।
11वीं की स्टूडेंट हैं ईशा
शहर के बाबई रोड स्थित एक स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा हैं। बचपन से ही उसे टीवी सीरियल और फिल्म में जाने का शौक था । परिवार ने उसे पूरा सपोर्ट किया।