सुरक्षा के लिए रतजगा: बायपास पर चोरों से परेशान रहवासियों ने उठाया जिम्मा, बेसबॉल के डंडे लेकर रात भर कर रहे गश्त

सुरक्षा के लिए रतजगा: बायपास पर चोरों से परेशान रहवासियों ने उठाया जिम्मा, बेसबॉल के डंडे लेकर रात भर कर रहे गश्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Residents Started Patrolling Themselves In The Area, Harassed By Thieves, Doing Baseball Poles In Hands

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रहवासियों द्वारा देर रात हाथों में डंडे लेकर गश्त करते हुए युवा।

  • रहवासियों ने आपस में बैठक कर लिया निर्णय

बायपास रोड इलाके में लगातार हो रही चोरियों से परेशान रहवासियों ने सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में लिया है। उनका कहना है कि अब चोरों से सीधा मुकाबला करना होगा। पुलिस के भरोसे नहीं रहना होगा। अब हर रोज रहवासी हाथों में बेसबॉल के डंडे, लाठी, लोहे के पाइप लेकर इलाके में चौकीदारी कर रहे हैं।

मामला बायपास स्थित ओमेक्स सिटी-1 बेस्टप्राइज के पास का है। यहां चोरों ने काॅलोनी में लोगों को परेशानी में डाल दिया था। इसके बाद रहवासियों ने रविवार रात से ही अपने दम पर चोरों से दो-दो हाथ करने का जिम्मा उठा लिया। युवाओं ने बारी-बारी से काॅलोनी में गश्त भी दी। कुछ लोग पैदल निकले, तो कुछ वाहनों पर सुरक्षा देख रहे थे। सभी एक-दूसरे से मोबाइल पर भी संपर्क में रहते हैं। कुछ घरों में रूककर सीसीटीवी के माध्यम से चोर पर निगाह लगाए बैठे रहे।



Source link