हमला: मकान पर कब्जा करने के लिए बदमाश ने चाकु से किया हमला , घायलों की हालत स्थिर

हमला: मकान पर कब्जा करने के लिए बदमाश ने चाकु से किया हमला , घायलों की हालत स्थिर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

परदेशीपुरा इलाके में बेखौफ बदमाशों ने रविवार देर रात एक पिता-पुत्र को चाकुओं से हमला कर दिया । बदमाश मकान पर कब्जा करने के लिए आए दिन फरियादियों को धमका रहे थे । परेशान होकर फरियादी पक्ष ने घर तक खाली कर दिया था। कल रात बदमाश मकान और नहीं तो 30 हजार के लिए अड़ गए । विवाद हुआ तो चाकू से हमला कर दिया।

मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के न्यू श्यामाचरण शुक्ला नगर का है । घायल पिता-पुत्र के नाम पप्पू पिता प्रभु और लक्की पिता पप्पू है । लक्की का भाई रोहित दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचा था।जहा हालत स्थिर बताई जा रही है , रोहित ने बताया कि मकान पर इलाके के बदमाश रोहित काला, मनीष चिकना, रितिक और उसके साथी कब्जा करना चाह रहे थे । इसलिए वह लगातार धमकियां दे रहे थे। कुछ दिन पहले आरोपियों ने फरियादी पक्ष की गाड़ी फोड़ दी थी । इतना ही नहीं एक बार रोहित और एक बार उसके एक और भाई पर हमला भी किया था। विवादों से परेशान होकर परिवार ने मकान खाली कर दिया । इस मकान को वह किराए से देने की तैयारी में थे।

रविवार रात पप्पू और लक्की किसी काम से घर पर आए थे । उसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे । उन्होंने मकान पर कब्जे को लेकर धमकी दी और 30 हजार मांगे । पप्पू और लक्की ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों को चाकुओं से गोद दिया । देर रात पुलिस ने दोनों के बयान लिए हैं आरोपियों की तलाश जारी है।



Source link