हमु काका बाबा ना पोरिया रे…की रही धूम: मांडू उत्सव को महोत्सव के रूप में किया जाएगा तब्दील; आदिवासी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

हमु काका बाबा ना पोरिया रे…की रही धूम: मांडू उत्सव को महोत्सव के रूप में किया जाएगा तब्दील; आदिवासी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dhar
  • The Mandu Festival Will Be Transformed Into A Festival; The Colorful Presentations Of Tribal Folk Culture Fascinated Everyone

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मांडू2 घंटे पहलेलेखक: सुनील तिवारी

  • कॉपी लिंक

मांडू उत्सव में मांदल की थाप पर कलेक्टर आलोकसिंह भी थिरके।

  • धार कलेक्टर भी मांदल की थाप पर पत्नी के साथ थिरके

तीन दिवसीय मांडू उत्सव में आदिवासी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। संकल्प लिया गया कि मांडू उत्सव को आने वाले दिनों में महोत्सव के रूप में तब्दील किया जाएगा। रंगारंग प्रस्तुतियों के दौरान धार कलेक्टर आलोकसिंह भी स्वयं को नहीं रोक सके और मांदल की थाप पर पत्नी संग खूब थिरके।

यहां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों ने हास्य, व्यंग्य, गीत, गजल और कविता से हजारों श्रोताओं को गुदगुदाया। आदिवासी लोक संस्कृति के जाने-माने कलाकार आनंदीलाल भावेल की आकर्षक प्रस्तुतियां उत्सव के आकर्षण का केंद्र बनी। हमु काका बाबा ना पोरिया रे… कुंडलिया खेलाडू… काली चिड़ी तू नखराली रे तू नजर ना आए रे… के साथ छोटी सी उमर में मारी शादी कराई दी नई मानीया दादा मारी शादी करा दी… जैसे गीतों पर आदिवासी कलाकारों के साथ प्रस्तुतियां दी गई। राज्यसभा सांसद सुमेर सोलंकी के साथ धार कलेक्टर आलोक सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मांदल की थाप पर नृत्य किया। देश के प्रसिद्ध मुक्त बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। मां रेवा रेवा रेवा थारो पानी दोनों पक्षों ने तोड़ी है मर्यादा जैसे बैंड पर निकाले सॉन्ग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मांडू उत्सव के अंतिम दिन 2000 फीट गहरी खाई मालीपुरा गांव में मोटर बोर्ड फिशिंग, घुड़सवारी, हेरिटेज वाक ट्रैकिंग से समापन हुआ।

राज्यसभा सांसद सुमेर सोलंकी भी अपने कदम नहीं रोक सके। फोटो- ओमप्रकाश मंडवाल

राज्यसभा सांसद सुमेर सोलंकी भी अपने कदम नहीं रोक सके। फोटो- ओमप्रकाश मंडवाल

मांडू उत्सव के दौरान पर्यटकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी घूमने का भी आनंद लिया।

मांडू उत्सव के दौरान पर्यटकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी घूमने का भी आनंद लिया।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला बताया कि अगला मांडू उत्सव वृहद‌ पैमाने पर होगा। अभी से ऐसी कार्य योजना बनाएंगे। इस बार हम मांडू उत्सव पोर्टल बना रहे हैं। सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। मांडू में हर दिन उत्सव मने, पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कार्ययोजना बना रहे हैं।

कलेक्टर आलोकसिंह आयोजन की सफलता से अभिभूत होकर कहा कि मांडू के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मांडू उत्सव महोत्सव में तब्दील होगा। आने वाले वर्षों में मांडू के पर्यटन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हम उत्सव को महोत्सव में तब्दील करेंगे। आगामी वर्षों में उसी को लेकर पहला प्रयास मांडू के डायनासोर फॉसिल पार्क से शुरू किया है। मांडू में और भी कई मनोरंजन और साहसिक गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर हम काम कर रहे हैं। जल्द ही यह मूर्त रूप लेंगी।



Source link