- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Fire In Delhi Passing Car Parked On Road Side, No One Was Present In Four Wheeler At The Time Of Incident
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोर व्हीलर गाड़ी में लगी आग बुझाता दमकलकर्मी।
- अब तक गाड़ी का मालिक नहीं आया सामने, थाने में किसी ने नहीं की शिकायत
बीती रात फोरलेन पर एक स्कार्पियो गाड़ी पूरी तरह जल गई। गाड़ी में आग लगने का कारण अब तक सामने नहीं आया है। घटना के वक्त गाड़ी में कोई सवार नहीं था। पुलिस को गाड़ी के आसपास भी कोई व्यक्ति नहीं मिला। गाड़ी का नंबर दिल्ली पासिंग बताया जा रहा है, जो आग लगने से पूरी तरह जल गई है। फोर व्हीलर गाड़ी जलने की सूचना पर बहेरिया व कर्रापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की मदद से आग को बुझाया गया। बहेरिया थाना प्रभारी यशपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे हाईवे पर सत्यम ढाबे के आगे पुलिया के किनारे खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक DL-1 CM 7748 में आग लगी थी। गाड़ी के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। आसपास भी गाड़ी का कोई मालिक नहीं मिला। तुरंत फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया और गाड़ी की आग बुझाई गई, लेकिन तब तक फोर व्हीलर पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश कर मामले की जांच कर रही है।