5 घंटे में चेक किए 150 ATM: ग्वालियर में ATM में तोड़फोड़ की वारदात रोकने एक्शन मोड में पुलिस, सोते गार्ड को जगाकर पुलिसकर्मी बोले-अलर्ट रहा करो

5 घंटे में चेक किए 150 ATM: ग्वालियर में ATM में तोड़फोड़ की वारदात रोकने एक्शन मोड में पुलिस, सोते गार्ड को जगाकर पुलिसकर्मी बोले-अलर्ट रहा करो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Police In Action Mode To Prevent The Vandalism At ATM, Wake Up The Sleeping Guard And Keep The Police Bid Alert

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार-सोमवार दरमियानी रात चेकिंग के दौरान हजीरा में SBI के ATM पर जांच करते पुलिस जवान

  • रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कराई चेकिंग
  • पूरे शहर में एक साथ शुरू हुआ अभियान

शहर में लगातार ATM में लूट के इरादे से हो रहीं तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात पूरे शहर में 5 घंटे में 150 ATM थ पर पुलिस पहुंची है। जहां गार्ड सोते मिले हैं उनको नींद से जगाकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कई जगह पुलिस को देखकर गार्ड अपने आप भी अलर्ट मोड में आ गए।

बीते कुछ दिन में दो से तीन वारदात ATM को तोड़कर लूट के प्रयास की हो चुकी हैं। दो दिन पहले तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आनंद नगर में सर्विलांस सिस्टम मुंबई से मिली सूचना के आधार पर घटना को टाला जा सका। इस घटना से सबक लेकर SP ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पांच घंटे की कड़ी चेकिंग लगाई गई। SP के सख्त निर्देश थे कि ATM चेक करने के साथ ही आसपास मिलने वाले संदेहियों से पूछताछ की जाए। गार्ड को हमेशा अलर्ट रहने के लिए कहें। इस पर पुलिस ने 5 घंटे में 150 से ज्यादा ATM पर पहुंचकर छानबीन की है। सबसे ज्यादा ATM ​​​​​​​स्टेट बैंक के चेक किए गए हैं।

सो रहे गार्ड को जगाया, समझाया उसका काम

जिन ATM ​​​​​​​के गार्ड सोते या सुस्ताते मिले हैं, उनको जगाया और समझाया कि उनका काम सोना नहीं बल्कि ATM ​​​​​​​की सुरक्षा में जागकर निगरानी करना है। हजीरा पर एक ATM ​​​​​​​ गार्ड ATM ​​​​​​​ में न होकर आसपास टहलता मिला। उसे कड़ी फटकार लगाई है।

इस मामले में SP अमित सांघी ने कहा कि ​​​​​​​​​​​​​​ATM तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा। इससे ATM गार्ड भी अलर्ट रहेंगे।



Source link