चेन्नई में जारी भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने हैरतअंगेज स्टंट से फैंस का खूब मनोरंजन किया. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ग्राउंड पर काफी एनर्जेटिक रहते हैं.
चाहे वो गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी. या फिर विरोधी खिलाड़ियों को स्लेज करना हो, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हर चीज में आगे रहते हैं. चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने अपने स्टंट से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. फील्डिंग के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दोनों पैरों को उठाया और हाथ के बल खड़े होकर चलते लगे. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का ये स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Ben Stokes #INDvsENG #INDvENG pic.twitter.com/whsR6tkGuf
— Vijay Krishna (@UtdVijay) February 15, 2021
बता दें कि बेन स्टोक्स मैदान पर आक्रामक भी रहते हैं. बेन स्टोक्स पहली पारी के दौरान अश्विन की खूबसूरत गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स ने अपना आपा खो दिया. स्टोक्स जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब उन्होंने अपने हेलमेट को जमीन पर जोर से पटक दिया और उस पर लात भी मारी. बेन स्टोक्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टोक्स इतने गुस्से में थे और उन्होंने हेलमेट भी नहीं उठाया.
@ICC @englandcricket @BCCI This is shameful by Ben stokes. This gentlemans game why he kick the helmet where the England logo are there. Kindly respect your country’s. pic.twitter.com/CVXWo7k1dC
— Gs (@gs_hhh) February 14, 2021
इसके अलावा टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मामला गर्म होता देख फील्ड अंपायर्स ने बीच-बचाव करने पहुंच और माहौल को शांत कराया.
Rishabh Pant vs Stokes fight today pic.twitter.com/P8a0mbO5d1
— middle stump (@middlestump4) February 13, 2021
टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चाहते थे कि जो रूट (Joe Root) का 87वां ओवर दिन का आखिरी ओवर साबित हो. ऐसे में वो एक गेंद से दूसरे गेंद खेलने के बीच लंबा वक्त ले रहे थे. तभी स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस बात से खफा हो गए और पंत को कुछ कहने लगे. इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई थी.