राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे अब शहर के स्वयं सेवकों के साथ ट्रैफिक पर मोर्चा सम्भालेंगे. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से ट्रेनिंग ली जाएगी. गौरतलब है कि सिंधिया आज ग्वालियर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. परिचर्चा के बाद वे जयविलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे और डॉक्टर्स सेमिनार में शिरकत करेंगे. शाम 5 बजे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का मुआयना कर वे रात 7.45 पर ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे.
कांग्रेस पर जमकर बरसे थे सिंधिया
BJP सांसद सिंधिया अपनी पिछली पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा – टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो सकती. कांग्रेस जो कभी सकारात्मक नहीं सोच पाई उससे क्या अपेक्षा रखेंगे. वो अपना रास्ता नापें, हम अपना रास्ता नापें.
BJP के वर्ग की जमकर की तारीफ
पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वर्ग बहुत मायनों में खास है. वर्ग में अनेक मुद्दों पर चर्चा होती है. ये एक बहुत स्वच्छ परंपरा है. यहां विचारों का आदान-प्रदान होना, ज्ञान ग्रहण करना सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर अपने आपको अधिक ज्ञानी समझे, तो उसका उतार ही शुरू हो जाता है.