घटना 4 फरवरी की शाम राजीव आवास कॉलोनी का है. आसपास रह रहे लोगों ने बताया कि जब वे उस जगह के पास से निकले तो लड़की को बुरी हालत में देखा. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए और इलाज कराया. लड़की इतनी बुरी हालत में थी कि उसे दो दिन होश नहीं आया. बताया जा रहा है कि उसके सिर से लेकर पैर की हड्डी टूट गई है. होश आने के बाद लड़की ने विश्वविद्यालय थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने लड़के के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.