Gwalior हैवान सिरफिरा लड़की को उठाकर ले गया, कपड़े फाड़े, मन नहीं भरा तो पहली मंजिल से फेंका– News18 Hindi

Gwalior हैवान सिरफिरा लड़की को उठाकर ले गया, कपड़े फाड़े, मन नहीं भरा तो पहली मंजिल से फेंका– News18 Hindi


ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे ने लड़की के साथ हैवानियत की हद पार कर दी. सिरफिरा 16 साल की इस लड़की को फ्लैट में उठा ले गया, कपड़े फाड़े और विरोध करने पर दीवार पर सिर मार दिया. हैवान बना लड़का यहीं नहीं रुका. उसने लड़की को पहली मंजिल की बालकनी से ही नीचे फेंक दिया. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना 4 फरवरी की शाम राजीव आवास कॉलोनी का है. आसपास रह रहे लोगों ने बताया कि जब वे उस जगह के पास से निकले तो लड़की को बुरी हालत में देखा. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए और इलाज कराया. लड़की इतनी बुरी हालत में थी कि उसे दो दिन होश नहीं आया. बताया जा रहा है कि उसके सिर से लेकर पैर की हड्डी टूट गई है. होश आने के बाद लड़की ने विश्वविद्यालय थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने लड़के के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.





Source link