IND vs ENG: Rohit ने मैदान पर सबके सामने लिए Pant के मजे, सहवाग ने पोस्ट किया वीडियो

IND vs ENG: Rohit ने मैदान पर सबके सामने लिए Pant के मजे, सहवाग ने पोस्ट किया वीडियो


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार खेल दम पर इंग्लैंड के ऊपर 249 रन की बड़ी बढ़त बना ली है. लेकिन दूसरे दिन मैदान पर कुछ अजीब चीजें भी देखने को मिली. दूसरे सत्र में एक समय टीम इंडिया विकेट लेने के बाद जश्न मना रही थी, तभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सर पर मजाक में थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडियो पर शेयर किया है. 

जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ऋषभ पंत के सर पर टपली मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. दरअसल इस वीडियो को वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीरू के इस वीडियो को गजब के रिएक्शन मिल रहे हैं. वीडियो में विकेट मिलने के बाद पंत रोहित (Rohit Sharma) के पास आते हैं, फिर रोहित ऋषभ के सर पर थप्पड़ मार देते हैं. जैसे ही रोहित मजाक में उन्हें मारते हैं तभी बाकी खिलाड़ी भी हंस पड़ते हैं. सहवाग ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हाहा पंत, रोहित और टपली’. 

अश्विन के पंजे में फंसे अंग्रेज

दूसरे दिन भारत के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड की पहली पारी में भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने करियर का 29वां 5-विकेट हॉल हासिल किया. अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के ऊपर 195 रन की बढ़त हासिल की थी. 

पहली पारी में हिटमैन ने जड़ा था शतक 

इस मैच की पहली पारी में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना 7वान शतक जड़ा. रोहित ने 231 गेंदों पर 161 रन की शानदार पारी खेली, जिसके चलते भारत 329 रन के स्कोर तक पहुंच पाया. रोहित के अलावा उप-कप्तान अजिंक्य  रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 67 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 58 रनों की पारियां खेली.
   





Source link