India vs England: धोनी के गढ़ में बेन फोक्स ने मचाया धमाल, पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां, देखें वीडियो– News18 Hindi

India vs England: धोनी के गढ़ में बेन फोक्स ने मचाया धमाल, पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां, देखें वीडियो– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले आधे घंटे में भारत ने चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का विकेट खो दिया. इन तीनों में इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स का योगदान रहा. बेन फोक्स ने कमाल की स्टंपिंग की और चेन्नई के फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.

तीसरे दिन सबसे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट खोया. पुजारा ने शॉर्ट लेग पर गेंद को खेला जो ओली पोप के हाथों में गई. पोप ने बहुत जल्दी से थ्रो फोक्स के हाथों में किया और इंग्लिस विकेटकीपर ने बिना समय गंवाए गिल्लियां उड़ा दी. इसके बाद भारत को पहली पारी के शतकवीर रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी लेकिन रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर चकमा खा गए. गेंद जब फोक्स के हाथों में पहुंची तो रोहित का पैर क्रीज के लाइन पर ही था और पलत झपकते ही फोक्स ने गिल्लियां बिखेर दी. क्रिकेट के नियमों के अनुसार पैर क्रीज लाइन के अंदर होना जरूरी है.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे की जगह ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. पहली पारी में 58 रन बनाने वाले पंत छक्का उड़ाने के चक्कर में जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए. फोक्स ने पहली पारी में भी अक्षर पटेल को खूबसूरत अंदाज में स्टंप किया था.
यह भी पढ़ें:

India vs England: रोहित शर्मा ने बीच मैदान में ऋषभ पंत को जड़ा ‘थप्पड़’, वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी

अश्विन की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भड़के बेन स्टोक्स, गुस्से में फेंक डाला अपना हेलमेट, वीडियो वायरल

दूसरे दिन की इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की गेंद पर फोक्स ने अक्षर पटेल को स्टंप किया था. मोईन अली की गेंद को क्रीज से बाहर जाकर खेलने की कोशिश में अक्षर नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले से दूर रहते हुए बेन फोक्स के हाथों में चली गई. फोक्स ने चीते जैसी फुर्ती के साथ गिल्लियां गिरा दी.





Source link