तीसरे दिन सबसे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट खोया. पुजारा ने शॉर्ट लेग पर गेंद को खेला जो ओली पोप के हाथों में गई. पोप ने बहुत जल्दी से थ्रो फोक्स के हाथों में किया और इंग्लिस विकेटकीपर ने बिना समय गंवाए गिल्लियां उड़ा दी. इसके बाद भारत को पहली पारी के शतकवीर रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी लेकिन रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर चकमा खा गए. गेंद जब फोक्स के हाथों में पहुंची तो रोहित का पैर क्रीज के लाइन पर ही था और पलत झपकते ही फोक्स ने गिल्लियां बिखेर दी. क्रिकेट के नियमों के अनुसार पैर क्रीज लाइन के अंदर होना जरूरी है.
Wicket of Rohit Sharma. Ben Foakes is excellent. pic.twitter.com/voMJbL6Ct7
— Shubman Gill Fan Club (@ShubhmanC) February 15, 2021
इसके बाद अजिंक्य रहाणे की जगह ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. पहली पारी में 58 रन बनाने वाले पंत छक्का उड़ाने के चक्कर में जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए. फोक्स ने पहली पारी में भी अक्षर पटेल को खूबसूरत अंदाज में स्टंप किया था.
यह भी पढ़ें:
India vs England: रोहित शर्मा ने बीच मैदान में ऋषभ पंत को जड़ा ‘थप्पड़’, वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी
दूसरे दिन की इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की गेंद पर फोक्स ने अक्षर पटेल को स्टंप किया था. मोईन अली की गेंद को क्रीज से बाहर जाकर खेलने की कोशिश में अक्षर नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले से दूर रहते हुए बेन फोक्स के हाथों में चली गई. फोक्स ने चीते जैसी फुर्ती के साथ गिल्लियां गिरा दी.