चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में कमाल दिखाया है. पहली पारी में पंत ने 77 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 58 रन बनाए. पंत का टेस्ट मैचों में यह लगातार चौथा अर्धशतक है. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 88 गेंदों में 91 रन बनाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत ने सिडनी टेस्ट में 97 और ब्रिसबेन के गाबा मैदान में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा पंत ने चेन्नई टेस्ट में विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया. उन्होंने ओली पोप और जैक लीच का खूबसूरत कैच पकड़ा. हालांकि दूसरी पारी में पंत कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए.
पंत ने अब तक 18 टेस्ट मैचों में दो शतक और छह अर्धशतक की बदौलत 1256 रन बना चुके हैं. उनका औसत करीब 45 का है और स्ट्राइक रेट 70 से ऊपर का है. पंत ने 31 पारियों में 36 छक्के भी जड़े हैं.