JEE एडवांस पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्थगित की सुनवाई, UPSC वाली याचिका के फैसले का इंतजार करने के दिए निर्देश

JEE एडवांस पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्थगित की सुनवाई, UPSC वाली याचिका के फैसले का इंतजार करने के दिए निर्देश


  • Hindi News
  • Career
  • Supreme Court Adjourned The Petition Seeking For An Extra Opportunity For JEE Advanced Candidates, Directs The Petitioner To Wait For Decision On UPSC Petition

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेईई एडवांस 2020 में आखिरी अटेम्प्ट वाले कैंडिडेट्स को अतिरिक्त मौका देने वाली याचिका को स्थगित कर दिया है। जस्टिस ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बैंच ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के वकील को निर्देश दिया कि वह UPSC कैंडिडेट्स को अतिरिक्त मौका देने वाली याचिका में कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

कोर्ट ने मामले में स्थगित की सुनवाई

आज हुई सुनवाई के दौरान एडवोकेट मैथ्यूज जे. नेदुमपारा ने कोर्ट में कहा कि कोरोना ​​के कारण जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं, ऐसे कैंडिडेट्स जिनका इस साल आखिरी अटेम्प्ट था, उन्हें एक और मौका देने चाहिए। हालांकि, मामले की सुनवाई को स्थगित करते हुए कहा कि मामले में UPSC वाली याचिका के फैसले के लिए इंतजार करें।

कोर्ट ने UPSC याचिका पर फैसला सुरक्षित

इससे पहले 9 फरवरी को UPSC कैंडिडेट्स को अतिरिक्त मौका देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अतिरिक्त मौका देने वाली याचिका केंद्र ने कोर्ट में उन कैंडिडेट्स को एक और अवसर देने पर सहमति जताई थी, जिन्होंने पिछले साल हुई परीक्षा में अपना लास्ट अटेम्प्ट किया था। हालांकि, केंद्र ने यह भी साफ किया था कि सिर्फ ऐसे कैंडिडेट्स को ही मौका मिलेगा जो परीक्षा में बैठने की उम्र पार न कर चुके हों।

यह भी पढ़ें-

UPSC परीक्षा पर सुनवाई:कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट ना देने को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया गलत, मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

NEP 2020:नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर वायरल हो रहा फेक मैसेज, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई



Source link