इन शहरों में मिलेगी रैपिडो की रेंटल सर्विस- रैपिडो ने फिलहाल रेंटल सर्विस की शुरुआत केवल 6 शहरों में की है. यदि इन शहरों में कस्टमर का रिस्पांस सही आता है तो रैपिडो इस सर्विस को दूसरे शहरों में भी शुरू करने की योजना बना सकती है. यदि आप बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में है तो आप रैपिडो की रेंटल सर्विस का फायदा उठा सकते है.
यह भी पढ़ें: 30 हजार रुपये में खरीदें Yamaha, Bajaj और Hero की बाइक, यहां देखें डिटेल्स
रैपिडो रेंटल सर्विस – रैपिडो की रेंटल सर्विस में आप राइड को 1 घंटे, 2 घंटे, 3 घंटे, 4 घंटे और 6 घंटे के पैकेज अवधि के लिए बुक कर सकते है. इस दौरान रैपिडो ड्राइवर हमेशा आपके साथ रहेगा और आप जहां भी जाएंगे वहां आपको पहुंचाएगा.
कैसे बुक करें रैपिडो रेंटल सर्विस – यदि आप रैपिडो की रेंटल सर्विस का फायदा उठाना चाहते है. तो आपको इसके लिए रैपिडो का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपनी आईडी बना कर आप रैपिडो रेंटल सर्विस का फायदा उठा सकते है. वहीं रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सनका का कहना है कि रैपिडो इस सर्विस को बहुत जल्द 100 अन्य शहरों में शुरू करने की योजना बना रही है.