Tool Kit Case : दिग्विजय सिंह ने कहा-मनमानी कर रही है केंद्र सरकार, ऐसे हालात में कैसे होगी बात– News18 Hindi

Tool Kit Case : दिग्विजय सिंह ने कहा-मनमानी कर रही है केंद्र सरकार, ऐसे हालात में कैसे होगी बात– News18 Hindi


दिल्ली. राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) फिर केंद्र सरकार को घेरा है. मुद्दा दिल्ली का किसान आंदोलन और उसके बाद विदेशी सेलेब्रिटीज के ट्वीट और टूल किट का है. दिग्विजय सिंह ने कहा, नया नारा-जब केंद्र सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है.

दिग्विजय सिंह ने कहा हालात यह हो गए है कि छोटी छोटी लड़कियों के खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा पत्रकार, सांसद पर भी केंद्र सरकार मुकदमे दर्ज कर रही है.जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि, ग्रेटा थोर्नबर्ग और किसानों के आंदोलन के पक्ष और हाल ही में बने कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सोशल मीडिया में किसी संदेश में परिवर्तन किया गया, तो केंद्र सरकार ने उसे खालिस्तानी कह दिया. इस तरह के हालात में कैसे बात होगी. इसकी हम निंदा करते हैं.

सरकार पर कटाक्ष

केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा यही हाल रहा तो कल ये ग्रेटा थोर्नबर्ग और मलाला यूसुफजई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर देंगे.इन लड़कियों ने समाज सुधार, पर्यावरण के मुद्दे उठाए और छोटी उम्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है.

https://www.youtube.com/watch?v=YlAOVy_8W6Y

मनमानी का आरोप
पेट्रोल डीज़ल और गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये अहम और अहंकार है. दोनों जानते हैं कुछ भी कर लें, EVM हमें कभी हरा नहीं सकती है. अहम और अहंकार EVM की वजह से है. दिग्विजय सिंह ने कहा कोई भी राजनीतिक दल इस तरह से पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाने का साहस नहीं कर सकता है. केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्ष हर जगह लड़ाई लड़ रहा है. लाठी खा रहे हैं, मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और गिरफ्तारी दे रहे हैं. केंद्र सरकार बहरी है, विपक्ष की आवाज इसलिए नहीं सुनती क्योंकि पता है जो चाहेंगे वो कर लेंगे.





Source link