जल संकट: गांवों में अभी से गहराने लगा जल संकट ग्रामीण कई किमी दूर से ला रहे हैं पानी

जल संकट: गांवों में अभी से गहराने लगा जल संकट ग्रामीण कई किमी दूर से ला रहे हैं पानी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बेगमगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अभी से दम तोड़ने लगे हैंडपंप और ट्यूबवेल, ग्रामीण होने लगे हैं परेशान

इस बार सामान्य बारिश का आंकड़ा तो पूरा गया, लेकिन जमीन में पानी कम बैठने से अभी से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है । ग्रामीणों को गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेलों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीण गर्मी शुरू होने से पहले ही पीने के पानी की समस्या से जूझने लगे हैं ।

क्षेत्र में अभी से जलस्रोत साथ छोड़ने लगे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या आने लगी है। मढ़िया बांध के डूब क्षेत्र में पूरी तरह आने वाला चांदामऊ गांव में जनवरी से ही पानी की समस्या सामने आने लगी है । करीब डेढ़ माह से गांव की महिलाएं, बच्चे, बच्चियां गांव से बाहर करीब 1 किलोमीटर दूर से निजी जल स्रोतों से पानी लेकर आने के लिए मजबूर हैं । गांव में मौजूद एकमात्र हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है, इसलिए अब गांव के लोग दूर-दराज खेतों में बने कुआं से रस्सी बाल्टी से पानी खींचकर साइकिल के सहारे या सिर पर खेप रखकर पानी लेकर आ रहे हैं।

जब अभी यह स्थिति है तो मई जून के माह में क्या हाल होगा । इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गरीब परिवार जहां मजदूरी करते हैं, वही परिवार के कुछ सदस्यों को जल की आपूर्ति के लिए सुबह शाम दो- दो घंटे पानी भरकर लाने के लिए भी देना पड़ रहे हैं, जिससे उनकी जीविका पर फर्क पड़ रहा है।

87 हैंडपंप और 14 नल जल योजनाएं हैं बंद
पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें पीएचई विभाग द्वारा बताया गया था कि तहसील में 948 हैंडपंपों में से 87 हैंडपंप और 14 जल योजनाएं बंद है। तब क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल बंद पड़े हैंडपंपों को चालू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे । बावजूद उसके चांदा मऊ गांव का हैंडपंप आज तक नहीं सुधर पाया है । इसके अलावा मडिय़ा बांध में डूब में आ रहा है ककरुआ गांव की भी यही स्थिति है । यहां भी पानी की समस्या धीरे-धीरे आने लगी है। ग्राम माला टेकापार कला और बांसादेही गांव में भी जल समस्या होने लगी है।

ग्रामीणों ने कहा, पानी की समस्या हल की जाए
गांव के उमराव प्रजापति, नरपत सिंह, नंदन प्रजापति, बैजनाथ सिंह लोधी, महेंद्र अहिरवार, हरिराम प्रजापति ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से मांग की है कि चांदामऊ गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि आगामी दिनों में जब भीषण गर्मी पड़े तो ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े । गांव में बिगड़ा हैंडपंप भी सुधर जाने की गुहार लगाई है।

गांवों में हल की जाएगी पानी की समस्या
विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत का कहना है कि पीएचई विभाग को बिगड़े हैंडपंप और बंद पड़ी नल जल योजनाएं चालू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगामी माह में पढ़ने वाली भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए परेशान ना हो । पंचायतों को सांसद एवं विधायक निधि से पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए हैं। जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा सके।



Source link