जानिए कब लॉन्च होगी दमदार SUV Volkswagen Taigun और क्या होगा खास– News18 Hindi

जानिए कब लॉन्च होगी दमदार SUV Volkswagen Taigun और क्या होगा खास– News18 Hindi


नई दिल्ली. जर्मन वाहन निर्माता Volkswagen अपनी नई एसयूवी Taigun को भारतीय बाजार में दिवाली के आसपास लॉन्च करने वाली है. इस कार के सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा, किआ की सेल्टोज, और टाटा की हैक्टर जैसी कारों से होगा. आइए जानते है इस एसयूवी में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है.

Volkswagen Taigun स्पेसिफिकेशन- Volkswagen ने अपनी इस नई एसयूवी Taigun को पारम्परिक डिजाइन में तैयार किया है. इस एसयूवी में फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है. फॉक्सवैगन के ही मॉडल तिगुआन की तरह नोज ग्रिल है. एसयूवी में माउंटेन हेडलाइट्स और चारो तरफ होरिजोंटल लाइंस है जो कि इसे और आकर्षक लुक देता है. इसकी लम्बाई तकरीबन 4.2 मीटर है लेकिन अंदर आपको काफी स्पेस मिलता है. इस एसयूवी की व्हीलबेस क्रेटा और सेल्टॉस से ज्यादा है. 5 हाई सिटिंग पोजिशन के साथ कार के अंदर अच्छा खासा लेगरूम भी है. कंपनी के अनुसार इसके टॉप वेरिएंट में पावर्ड फ्रंट सीट्स भी दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फॉक्सवैगन ने Polo और Vento के टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किए, जानिए कीमत और फीचर्स

Volkswagen Taigun के संभावित फीचर्स – फॉक्सवैगन अपने इस नए एसयूवी में मल्टी लेयर्ड डैशबोर्ड और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे रही है. एसयूवी में हाई क्वालिटी फ्लैट स्टीयरिंग के साथ साथ पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे खास फीचर्स भी है.

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग के दौरान ऐसे यूज न करें Google map, देना पड़ सकता है 5 हजार रुपये का जुर्माना

Volkswagen Taigun के संभावित इंजन – Volkswagen Taigun बाजार में दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है. जिसमे एक वैरिएंट 1.0 लीटर की कैपेसिटी का TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी जो कि 110hp की पावर जेनरेट की क्षमता है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दी जाएगी. वही अपने दूसरे वैरिएंट में ये एसयूवी 1.5 लीटर की की TSI इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि 150hp की पावर जेनरेट करती है.

Volkswagen Taigun  की लॉन्चिंग डेट और कीमत – कंपनी इस एसयूवी को दिवाली के समय बाजार में लॉन्च कर सकती है. कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी इस एसयूवी की कीमत 10-18 लाख रुपये के सेगमेंट में बाजार में लॉन्च करेगी.





Source link