Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सादा पेट्रोल भी 97.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। फाइल फोटो
- अधिक कीमत की सीधी वजह केंद्र और राज्य द्वारा लगाए गए भारी टैक्स हैं।
पेट्रोल ने आखिरकार शतक मार लिया है, मंगलवार के लिए तेल कंपनियों द्वारा घोषित किए दाम के लिए एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का भाव 101.29 रुपए प्रति लीटर तय किया गया है। सादा पेट्रोल भी 97.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस अधिक कीमत की सीधी वजह केंद्र और राज्य द्वारा लगाए गए भारी टैक्स हैं।
उधर कांग्रेस ने तेल के बढ़ते दाम को लेकर 20 फरवरी को आधे इंदौर बंद का आह्वान किया है तो ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने डीजल के बढ़ते दाम समेत अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन देशव्यापी सड़क परिवहन स्थगित करने की चेतावनी दी है।
पेट्रोल में इस तरह का टैक्स

रसोई गैस के दाम आज से 829 रुपए
रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक फरवरी को 25 रुपए बढ़े थे फिर रविवार को इसमें 50 रुपए की बढ़ाेतरी हो गई है। गैस डीलर भगवान दास एरन ने बताया कि उज्जैन में सोमवार से नए दाम 829 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए गए हैं। इस पर सबसिडी अभी 48 रुपए ही मिलेगी। 1 फरवरी को नए दाम 779 रुपए थे।