पुलिस गिरफ्त में चाकूबाज: बदमाश मुफ्त कपड़े लेने पहुंचे थे, विवाद के बाद हमला कर भागे, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में चाकूबाज: बदमाश मुफ्त कपड़े लेने पहुंचे थे, विवाद के बाद हमला कर भागे, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुकान में घुसकर बदमाशो ने की थी वारदात

  • दुकान में घुसकर कारोबारी भाइयों पर किया था हमला
  • घायल भाइयों को लोग अस्पताल पहुंचाने की बजाय वीडियो बनाते दिखे

कनाडिया रोड पर दुकान में घुसकर कारोबारी भाइयों पर हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निगम कर्मी ने उसे भागते हुए देख लिया था, उसी ने पुलिस को गुंडे का सुराग दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस अब बाकी साथियों को तलाश रही है। इधर घायल भाइयों को लोग अस्पताल पहुंचाने की बजाय उनके वीडियो फुटेज बनाते रहे। एक भाजपा नेता ने उन्हें अस्पताल भेजवाया था। पुलिस को हमलावरों के फुटेज नजदीक ही मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले हैं।

दरअसल पलासिया थाना क्षेत्र स्थित कनाडिया रोड पर हिटलर द मैन गारमेंट शॉप में कल रात चाकूबाजी हुई। शॉप संचालक भाइयों सागर आहूजा और प्रियंक आहूजा को चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर चाकू मारे। पुलिस ने बताया कि फरियादी को धक्का लगने की बात पर विवाद हुआ था । उसी विवाद के चलते हमला किया गया। हमले के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं घायल भाई भी दुकान से बाहर आकर गिर गए थे। दोनों भाई मदद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन वहां से गुजर रहे लोग उनके वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान भाजपा नेता राजा कोठारी वहां से गुजरे तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

राजा ने ही इलाके में सीसीटीवी फुटेज तलाशे। कनाडिया रोड स्थित मस्जिद में आरोपियों के फुटेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर एक आरोपी देबू राणा निवासी बड़ी ग्वालटोली को पकड़ा। दरअसल देबू को भागते हुए निगम के कर्मचारी लखन ने देख लिया था। देबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बाकी साथियों का नाम रोहन बोरासी ,काला उर्फ योगेश और बंटी मालवीय बताया। देर रात बाकी आरोपियों की तलाश में भी छापे मारे गए। सूत्रों की माने तो दो और बदमाश पकड़ा गए हैं। हालांकि पुलिस अभी इनकार कर रही है।



Source link