Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जमुनिया गांव में नेपाल सिंह मकान सजा।
- केसली के नेपाल से चर्चा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री
बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त में मंगलवार को जिले के 5151 घरों में एक साथ गृह-प्रवेश होगा। इतने ही परिवारों को एक साथ नए घर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने घरों में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से होने वाले गृह-प्रवेशम कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यखमंत्री शिवराजसिंह चौहान डिजिटल माध्यम से सभी को गृह प्रवेश कराएंगे। वे केसली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तूमरी के जमुनिया गांव के हितग्राही नेपाल सिंह गौंड और उनकी मां से भी चर्चा करेंगे।
नेपाल ने नवाचार करते हुए स्वीतकृत कुटीर के लिए खुद ईंटें बनाकर और मजदूरी से बचत करके घर के साथ-साथ दुकान भी बना डाली।इसीलिए गृह-प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेपाल और उनकी मां से चर्चा करने वाले हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत 12 सितम्बंंर को हुए गृह प्रवेश (प्रथम) के बाद निर्मित हुए एक लाख से अधिक आवासों में एक साथ गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया है। सागर जिले में 5151 आवासों में गृह प्रवेश होगा। जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम स्थानीय रीति-रिवाज व परंपरा के साथ होगा। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह-प्रवेश कराया जाएगा। घरों में विशेष साज-सजावट भी की गई है। http://164.100.196.80/grahpramesham पर पंजीयन कराकर लोग कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
केसली में सबसे ज्यादा 1150, शाहगढ़ में सबसे कम 258 आवास हुए हैं पूर्ण
सागर जिले की केसली जनपद में सबसे अधिक 1150 आवासों में गृह-प्रवेश होगा। जबकि जनपद पंचायत मालथौन में 936, बंडा में 512 सागर में 450, जैसीनगर में 414, राहतगढ़ में 392, खुरई में 302, रहली में 285, शाहगढ़ में 258, बीना में 231 आवासों में गृह प्रवेश होगा। देवरी में सबसे कम 221 आवास पूर्ण हुए हैं, यहां इतने ही परिवार गृह प्रवेश करेंगे।