बसंत पंचमी आज: 51 जोड़ी तबलों पर छात्राओं ने साधी लय, सुर निकले… मां शारदे वीणा अपनी बजा दे

बसंत पंचमी आज: 51 जोड़ी तबलों पर छात्राओं ने साधी लय, सुर निकले… मां शारदे वीणा अपनी बजा दे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संगीत विभाग में 51 छात्राओं ने 51 जोड़ी तबलों पर मां सरस्वती की आराधना की। इस दौरान लय-साम्य का बेजोड़ प्रदर्शन भी बड़ी खूबसूरती से किया गया।

दोपहर करीब 3 बजे पुरानी बिल्डिंग के सामने हुए इस आयोजन में सुर-ताल और लय का ऐसा संगम हुआ कि पूरा वातावरण वसंतमय हो गया। ऐसा लगा मानो ऋतुराज वसंत का आगमन हो गया है। कॉलेज के संगीत विभाग में चल रहे 30 घंटे के ताल-वाद्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान यह प्रमुख प्रस्तुति थी।



Source link