- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Sidhi District Bus Accident News; Bus Carrying Around 54 Passengers Fell Off A Bridge Into A Canal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर बस को निकालने के बाद लापता शवों की तलाश की जा रही है।
- सीधी जिले में छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था, ड्राइवर ने नहर का रास्ता पकड़ा और हादसा हो गया
- 32 सीटर बस में ज्यादातर युवा ही थे, वह परीक्षा रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा देने रीवा और सतना जा रहे थे
सीधी में नहर में गिरी जबलनाथ ट्रैवल्स की बस अगर अपना रूट नहीं बदलती तो लोगों की जान नहीं जाती। छुहिया घाटी से होकर बस रोजाना सतना के लिए जाती थी। मंगलवार की सुबह जाम लगे होने की वजह से ड्राइवर ने बस का रूट बदलकर नहर का रास्ता पकड़ और यह हादसा हो गया। सीधी से सतना के बीच चलने वाली बसें सुबह के समय अकसर खाली हो जाती हैं। मंगलवार को रेलवे एनटीपीसी का एग्जाम था। रीवा और सतना में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 32 सीटर बस में ज्यादातर युवा ही थे, वह परीक्षा देने रीवा और सतना आ रहे थे।
पढ़िए पूरी खबर…जाम की वजह से बस ने रूट बदला और रास्ते में इंतजार कर रही थी मौत

यह बस के जाने का यह रास्ता था, लेकिन खराब होने के चलते बस चालक ने रूट बदल दिया था।
नेशनल हाईवे-39 स्थित छुहिया घाटी में जगह-जगह गड्ढे और पत्थर पड़े होने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां घंटों जाम में वाहन फंसे रहते हैं। यही वजह थी कि डाइवर ने बस को जल्दी ले जाने के चक्कर में रूट बदल दिया। सात लोगों को बचाया जा चुका है। जिसमें तीन लड़कियां और चार लड़के हैं। इन सात लोगों में से कुछ को रीवा और कुछ को सतना भेजा गया है। इनके पैरेंट्स बस के अंदर थे। उनके शव निकाले जा रहे हैं।

नहर से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
सीधी बस हादसे में शशांक सिंह ने की सतना RTO को निलंबित करने की मांग
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह ने कहा कि बस की परमिशन नहीं थी फिर भी दौड़ रही थी। ये लापरवाही सतना RTO की है। सतना RTO को फौरन निलंबित कर देना चाहिए। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल घटनास्थल पहुंच रहे हैं। रीवा जोन आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी सीधी पंकज कुमावत, एसपी रीवा राकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल और कलेक्टर सीधी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद हैं।

बस का जो तय रास्ता था उसमें खराब सड़क होने के कारण कई दिनों से जाम लग रहा था। इसीलिए, चालक ने रूट बदला था।