महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी की दोस्त की शादी में किया डांस, VIDEO VIRAL– News18 Hindi

महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी की दोस्त की शादी में किया डांस, VIDEO VIRAL– News18 Hindi


नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं. आईपीएल 2020 के बाद धोनी फॉर्मिंग में बिजी नजर आए. इसके साथ ही वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. इस बीच धोनी मुंबई पिछले काफी वक्त से मुंबई में हैं और यहां वह एक शादी में शिरकत करने भी पहुंचे. यह शादी धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) की एक दोस्त की थी. इसमें धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे और जमकर मस्ती भी करते हुए नजर आए.

सोशल मीडिया पर इस शादी के रिसेप्शन के कुछ वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में धोनी साक्षी के गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के साथ वह साक्षी के साथ डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स धोनी के इन वीडियोज को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.

IPL 2021 Auction: RCB के लिए खेलना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स को मानते हैं आइडल!

आईपीएल 2020 के बाद क्रिकेट से दूर धोनी अब आईपीएल के 14वें सीजन में एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह और शेन वॉटसन को रिलीज किया.

IND VS ENG: आर अश्विन के शतक के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया जबर्दस्त जश्न, Video वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स ने किसी भी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया है. तीन बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का आईपीएल में पिछला सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था. यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके का परफॉर्मेंस बेहद खराब था. टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर रही थी.

बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका था, जब सीएसके (CSK) प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. पिछले सीजन के खराब परफॉर्मेंस के बाद अब सीएसके की नजरें आईपीएल 2021 के लिए टीम को फिर से तैयार करने और खिताब जीतने पर हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन –

महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज-

केदार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन.





Source link